टिहरी : निबंध प्रतियोगिता में प्रिया व आयुष रहे प्रथम

Team PahadRaftar

टिहरी : द हंस फाउंडेशन ने किया निबंध प्रतियोगिता का आयोजन।

शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज मंडन नेगी में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के साथ एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों को क्षय रोग तथा सीनियर वर्ग 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों से एचआईवी एड्स पर निबंध लिखने को कहा गया।

निबंध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कुमारी प्रिया प्रथम, कुमारी ईशा द्वितीय तथा कुमारी महक तृतीय स्थान पर रहीं। सीनियर वर्ग में आयुष कठियाल प्रथम, कुमारी कुमकुम द्वितीय तथा हिम्मत थापा तृतीय स्थान पर रहे। साथ ही जागरूकता कार्यक्रम के तहत सभी छात्र-छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों /बदलावों के बारे में जानकारी दी गई तथा विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य मोहन सिंह पंवार ने द हंस फाउंडेशन को उसकी सेवाओं तथा भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया व भविष्य में इसी तरह की गतिविधियां विद्यालय में आयोजित करवाने की बात कही, जिससे विद्यार्थियों का ज्ञान बढ़ाया जा सके। कार्यक्रम में द हंस फाउंडेशन की टीम से गिरीश मिश्रा,अमित जोशी,विवेक भट्ट,अमृता चमोला,आशिता डोभाल,गब्बर सिंह रावत व विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिंह पंवार,बालकृष्ण भट्ट, कांता भंडारी,संगीता उनियाल,मंजीत पंवार,अनिल शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Next Post

पीपलकोटी : किरूली गांव में पांडव नृत्य के आयोजन से जींवत हुई लोकसंस्‍कृति

किरूली गांव में पांडव नृत्य के आयोजन से जींवत हुई लोकसंस्‍कृति पीपलकोटी सीमांत जनपद चमोली के किरूली गाँव में 14 दिसम्बर से पांडव नृत्य का आयोजन शुरू हो गया है। पांडव के पात्र अपने अस्त्र-शस्त्र के साथ नृत्य कर रहें हैं। पांडव नृत्य के आयोजन से गांव में रौनक लौट […]

You May Like