टिहरी : चंबा में भूस्खलन होने से कुछ लोगों के दबने की आशंका, राहत बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी

Team PahadRaftar

टिहरी : थाना चंबा के पास भूस्खलन होने से कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई है। जिला नियंत्रण कक्ष के घटना की सूचना मिलते ही तत्काल एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय पुलिस तेजी से राहत बचाव कार्य में जुटी।

कई जेसीबी मशीनों की मदद से लैंडस्लाइड के मलबे को हटाने का कार्य जारी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक भूस्खलन के नीचे 02 से 03 बच्चों के दबे होने की आशंका जताई गई है। SDRF के अनुसार जेसीबी द्वारा मौके पर मलबा हटाया जा रहा है। इतना ही नहीं राहत बचाव दल के साथ पुलिस जवानों द्वारा भी चट्टान के पत्थरों को काट कर मलवे को तेजी से हटा कर घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है।

Next Post

ऊखीमठ : ग्रामीणों द्वारा मूलभूत सुविधाओं के लिए जान जोखिम में डालकर की जा रही आवाजाही

ऊखीमठ :  चुन्नी बैण्ड – त्रिवेणी – बेडूला पैदल मार्ग मधु गंगा के कटाव से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे ग्रामीणों को जान हथेली पर रखकर आवाजाही करने पड़ रही है या फिर मीलों दूरी अतिरिक्त तय करने के बाद तहसील व विकासखण्ड मुख्यालय सम्पर्क करना पड़ रहा […]

You May Like