तीन पीठों के शंकराचार्य आज बदरीनाथ धाम में करेंगे पूजा – अर्चना – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

तीन आम्नाय पीठों के पूज्यपाद जगद्गुरुओं शंकरचार्यों का आज बदरीनाथ धाम होगा, कल जाएंगे केदारनाथ

बदरीनाथ : तीन आम्नाय पीठों के पूज्यपाद जगद्गुरुओं शांकराचार्यों का आज बदरीनाथ आगमन हो रहा है। सर्वप्रथम बदरीनाथ पहुंच बदरी विशाल के दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना करेंगे।

 

ज्योर्तिमठ के प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुन्दानन्द जी ने बताया कि आज पूज्यपाद जगदगुरुओं का नारायण की पावन भूमि बदरीनाथ धाम में आगमन हो रहा है। उनके आगमन को लेकर तैयारियां पूर्ण हो गयी है। वे यहां पहुंचकर सर्वप्रथम बदरी विशाल भगवन के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे व रात्रि विश्राम करेंगे।

बदरीनाथ से केदारनाथ दर्शन कर पहुचेंगे ज्योर्तिमठ

वहीं 16 अक्टूबर दिन रविवार को तीनों शंकराचार्य बदरीनाथ से केदारनाथ पहुँच दर्शन पश्चात पुनः बद्रिकाश्रम होते हुए ज्योर्तिमठ आगमन होगा, जहाँ नगर द्वार पर नगरवासियों द्वारा डिग्री कॉलेज के पास स्वागत कर नगर प्रवेश कराई जाएगी व ज्योर्तिमठ पहुंचने पर नगर अभिनदंन होना है जहां से सीधे ज्योर्तिमठ पहुंच विश्राम करेंगे।

जेपी मैदान में होगा महासम्मेलन शंकराचार्यों सहित साधुसंतों के नगरवासी करेंगे दर्शन

17 अक्टूबर रविवार को सुबह 9 बजे शोभायात्रा निकलेगी जो महासम्मेलन कार्यक्रम स्थल रविग्राम के जेपी मैदान में पहुंचेगी, जहां पर तीनों जगदगुरुओं का आशीर्वचन प्राप्त होगा। यह जानकारी शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी अशोक साहू द्वारा दी गई है।

Next Post

बदरीनाथ : उद्योगपति अनिल अंबानी ने सपरिवार किए भगवान बदरी विशाल के दर्शन

बदरीनाथ : उद्योगपति अनिल अंबानी ने सपरिवार किए भगवान बदरी विशाल के दर्शन संजय कुंवर बदरीनाथ धाम भगवान बदरी विशाल के दर्शनों को पहुंचे उद्योगपति अनिल अंबानी, उनके साथ उनकी पत्नी टीना मुनीम अंबानी और बेटा रहे साथ। बदरीनाथ मंदिर पहुंच अनिल अंबानी ने की विशेष पूजा – अर्चना। देश […]

You May Like