तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस का आगाज, युवा दिखा रहे दमखम – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

जोशीमठ : तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस का आगाज,युवा खेल विकास समिति की अगुवाई में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओंं में युवा दिखा रहे दमखम

संजय कुंवर जोशीमठ

राष्ट्रीय खेल दिवस को लेकर जोशीमठ क्षेत्र के युवाओं खासकर नौनिहाल में गजब का उत्साह बना हुआ है, आयोजन समिति के प्रभारी समीर डिमरी ने बताया कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद को समर्पित “राष्ट्रीय खेल दिवस”के उपलक्ष्य में क्षेत्र के स्कूली बच्चों में खेल के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ाने बावत ये खेल आयोजन हो रहे हैं। युवा खेल विकास समिति रविग्राम जोशीमठ के तत्वाधान में शुरू हुए तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आगाज रविग्राम खेल मैदान जोशीमठ में बतौर मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार ने ध्वजारोहण के साथ किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ओर ज्योतिर्मठ के मुकुन्दा नन्द ब्रह्माचारी थे,तीन दिनी खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स,बैडमिंटन,बालीबाल, रस्साकस्सी,जलेबी दौड़, लम्बी कूद, क्विज प्रतियोगिता,क्रास कंट्री रेस सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है।

Next Post

डॉ0 कुलदीप नेगी आजाद को साउथ एण्ड ईस्ट एशिया फाउंडेशन ने समाजसेवा के क्षेत्र में शांति एवं सद्भाव स्थापित के लिए इंटरनेशनल हार्मनी अवार्ड से किया सम्मानित - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : विकासखण्ड अगस्तमुनि की ग्राम पंचायत मालखी के राजस्व ग्राम ( खाली) रूद्रप्रयाग निवासी व भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश सह- प्रभारी डॉ0 कुलदीप नेगी आजाद को साउथ एण्ड ईस्ट एशिया फाउंडेशन (एस इ ए एफ) द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में शांति एवं सद्भाव स्थापित करने के […]

You May Like