पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के तीन छात्रों ने नीट परीक्षा में सफलता

Team PahadRaftar

पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर का नाम आजकल सुर्खियों में है। हर क्षेत्र में यहां के छात्रों द्वारा कामयाबी के झंडे गाड़े जा रहे हैं।
बता दें कि इस वर्ष पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के तीन होनहार विद्यार्थियों ने अपनी लगन और मेहनत से नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर एम. बी. बी. एस के लिए चयनित होकर डमिशन ले लिया है।
जिस इंसान के अंदर हौंसला होता है वह अपने हौंसले से अपने रास्ते आसान बना लेता है। गौरतलब है कि नीट क्वालिफायड के क्रम में अक्षांश पंवार पुत्र प्रो.डॉ मोहन सिंह पंवार जो कि श्रीदेव सुमन यूनीवर्सिटी में कुल सचिव के पद पर हैं तथा माता डॉ सरिता पंवार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में एसिस्टेंट प्रोफेसर हैं बताते हैं कि अक्षांश की लगनशीलता और पिता के मार्गदर्शन से ही वे आज महंत इन्द्रेश मेडिकल कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं।
अराधना गड़िया पूर्व छात्रा पीस पब्लिक स्कूल इनके पिता श्री हरेन्द्र सिंह गड़िया एक अध्यापक हैं और माता विनीता देवी गृहणी है जो कि बण्ड क्षेत्र के लुहां गांव से हैं। अराधना बताती है कि बारहवीं के बाद सिर्फ एक साल सेल्फ स्टडी कर के ही वह यह परीक्षा उत्तीर्ण कर पाने में कामयाब हो पायी है। कहती है कि उसके इरादों ने कभी उसका साथ नहीं छोड़ा और माता पिता का मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहा जिस वजह से आज वह राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में एडमिशन ले पायी है।

पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर की ही पूर्व छात्रा भावना चौहान जिनके पिता राजकीय इंटर कॉलेज गडोरा में प्रधानाचार्य के पद पर हैं व माता शिक्षिका हैं। ग्राम दिगोली की रहने वाली भावना बताती हैं कि उन्होंने कोचिंग के साथ – साथ सेल्फ स्टडी पर भी पूरा फोकस रखा और सफल रही।
इन तीनों ही होनहारों ने साबित कर दिया कि जमाने को अगर अपनी उड़ान से वाकिफ कराना हो तो आसमान की ऊंचाई देखकर नहीं घबराना है। इस वर्ष जहां विद्यार्थी सफलता के रास्ते में कोविड जैसी महामारी को सबसे बड़ा व्यवधान मान रहे थे वहीं इन तीनों की सफलता ने इतिहास रच दिया है।सच मानें तो कोरोना महामारी का बहाना और पलायन जैसे विकल्प को दरकिनार कर इन तीनों ने ये उपलब्धि हासिल की है।जो गोपेश्वर ही नहीं अपितु सम्पूर्ण जनपद के लिए भी एक उदाहरण बन गये हैं। आजकल जहां माना जाता रहा है कि नीट जैसी परीक्षा को क्वालिफाई करने के लिए प्रत्येक वर्ष बहुत बड़ी संख्या में छात्र -छात्राएं बड़े शहरों जैसे देहरादून, दिल्ली व कोटा राजस्थान की ओर रुख करते हैं और अभी हाल ही में यूक्रेन से एम बी बी एस की जो बात खुल कर सामने आयी है, वहीं ये बहुत बड़ी उपलब्धि है कि हमारे छात्रों ने गोपेश्वर में रहते हुए ही अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में ही यह गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
इन तीनों छात्रों की इस सफलता पर सम्पूर्ण विद्यालय परिवार भी बहुत खुश है तीनों को बधाई देते हुए प्रधानाचार्य विमल राणा ने सभी शिक्षकों की मेहनत को भी सराहा और कहा कि आगे आने वाले समय में भी वे हर प्रकार से छात्रों के नये – नये प्लेट फार्म तैयार करने की कोशिश करते रहेंगे ताकि गुणवत्तापरक पठन पाठन के साथ साथ विद्यार्थी अपनी क्षमता का आकलन कर व्यवसायिक शिक्षण की ओर भी आसानी अग्रसर हो सके।पीस पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक सत्येन्द्र परमार का कहना है कि अक्षांश, अराधना और भावना ने जो कर दिखाया है वह अन्य छात्रों के लिये भी खास प्रेरणादायक है।
उप प्रधानाचार्य शशि देवली ने भी खास खुशी जाहिर करते हुए अवगत कराया कि अराधना और भावना दोनों ही बेटियां उनके ही गांव बण्ड क्षेत्र से हैं तो यह खुशी की लहर असीमित हो जाती है।

Next Post

होली के रंग बिरंगे सतरंगी रंगों से शरा बोर हुई सीमांत जोशीमठ घाटी संजय कुंवर जोशीमठ बदरीनाथ धाम के मुख्य पड़ाव और सूबे के अंतिम नगर जोशीमठ सहित सीमांत अलकनन्दा धौली गंगा घाटी क्षेत्र में होली का विशेष महत्व है.यहां होलिका दहन के बाद अगली सुबह भगवान बदरी विशाल को […]

You May Like