उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक होंगे सम्मानित : आकाश सारस्वत
केएस असवाल
गौचर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली के प्राचार्य आकाश सारस्वत तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सदस्यों द्वारा जोशीमठ विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज तपोवन, राजकीय इंटर कॉलेज बड़ागांव ,राजकीय इंटर कॉलेज जोशीमठ ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जोशीमठ , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पैनी और सरस्वती विद्या मंदिर जोशीमठ विद्यालयों के अनुश्रवण के दौरान विद्यालयों के पठन-पाठन तथा शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन किया. टीम द्वारा अध्यापकों को शैक्षणिक विकास हेतु सहयोग भी प्रदान किया गया.
वर्तमान में सत्रारंभ में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालयों में छात्र संख्या की बढ़ोतरी हेतु प्रयास किया जा रहे हैं.
प्राचार्य सारस्वत द्वारा बताया गया कि जिले में विद्यालयों को पीएम श्री बनाकर कंप्यूटर प्रयोगशाला, विज्ञान प्रयोगशाला, गणित प्रयोगशाला पुस्तकालय तथा भौतिक संसाधनों से सुसज्जित किया जा रहा है. मिशन कोशिश, बुनियादी संख्या ज्ञान , कौशलम , आनंदम, परामर्श एवं मार्गदर्शन सेल, सुरक्षा का ज्ञान आदि के जरिए छात्र उपयोगी क्रियाकलापों द्वारा छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है, वर्तमान में प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत छात्र-छात्राओं को भोजन के अलावा दूध भी दिया जा रहा है.
प्राचार्य सारस्वत में बताया कि इसी माह से गुणवत्तापरक शिक्षा हेतु जिले में अध्यापकों को प्रोत्साहित किया जाएगा. प्रत्येक माह उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्र-छात्राएं अधिक से अधिक सफल हों इस हेतु कार्यक्रम संचालित किया जा रहे हैं. प्राचार्य के साथ अनुश्रवण टीम में डायट से लखपत सिंह बर्तवाल, मनोज धपवाल ,सुबोध कुमार डिमरी रहे.
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जोशीमठ में हुए प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम में राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता महक और मुस्कान को डायट प्राचार्य तथा विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती उर्मिला बहुगुणा द्वारा सम्मानित किया गया. इस मौके पर विद्यालय में तारा राणा, रेखा राज, प्रीती राणा , शोभा ,सुमित्रा, प्रीति, दीपमाला ,दीप्ति, शकुंतला शिवानी, शशि ,कविता ,बबीता और गीता मौजूद रहे.