शिक्षक सत्येंद्र भंडारी को उत्कृष्ट कार्य के लिए मिलेगा स्पर्श गंगा शिक्षाश्री सम्मान – केएस असवाल गौचर

Team PahadRaftar

सत्येंद्र भंडारी को शिक्षा और पर्यावरण के साथ ही सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिलेगा स्पर्श गंगा शिक्षाश्री पुरस्कार हिमालयन एजुकेशन रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा 17 दिसंबर को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में प्रदेश के 5 शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।

रुद्रप्रयाग जिले के कोटतल्ला प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतेंद्र भंडारी को शिक्षा के साथ ही पर्यावरण व सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए स्पर्श गंगा शिक्षाश्री पुरस्कार 2021 से नवाजा जाएगा। इस कार्यक्रम में मैती संस्था के जनक पदमश्री कल्याण सिंह रावत का भी नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। शिक्षक सत्येंद्र सिंह भंडारी ने इसके लिए संस्था का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इस सम्मान मिलने से उनकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। कहा कि वे आजीवन शिक्षा पर्यावरण और सामाजिक क्षेत्र में कार्य करते रहेंगे।

Next Post

डीएम ने फरियादियों की सुनी समस्याएं, शिकायत पर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दिए जांच कर कार्रवाई के निर्देश - पहाड़ रफ्तार

सोमवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता दरवार मेें जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में विभिन्न क्षेत्रों से पहुॅचे फरियादियों ने पुश्ता निर्माण, सीसी मार्ग, नाली निर्माण, विद्युत कनेक्शन, एनएच द्वारा भुगतान न किए जाने, अवैध अतिक्रमण, आर्थिक सहायता, ऋण माफी आदि से जुड़ी 12 शिकायतें/समस्याएं […]

You May Like