लक्ष्य : चारधाम यात्रा मार्ग पर एक अभियान के तहत व्यवसायियों व वाहन चालकों का होगा वैक्सीनेशन – संजय कुंवर चमोली

Team PahadRaftar

चारधाम यात्रा में कोविड से सुरक्षा के दृष्टिगत यात्रा मार्ग पर सभी होटल, ढाबा, दुकानदारों एवं अन्य व्यवसायियों सहित वाहन चालकों का एक अभियान के तहत वैक्सीनेशन किया जाएगा। एसीएमओ डा0 उमा रावत ने बताया कि चमोली जनपद में बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर लगभग 7 हजार लोगों को वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है। अभी 1700 डोज मिल गई है और अगले 3 से 4 दिनों में यात्रा मार्ग पर सभी व्यवसायियों एवं वाहन चालकों का वैक्सीनेशन ड्राइव पूरा किया जाएगा।

Next Post

भगवान कार्तिक स्वामी की तपस्थली क्रौंच पर्वत 360 गुफाओं व 360 जल कुण्ड से घिरा हुआ - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। देव सेनापति भगवान कार्तिक स्वामी की तपस्थली क्रौंच पर्वत अनेक रहस्यों से भरा हुआ है। भगवान कार्तिक स्वामी के देव सेनापति होने के कारण तैतीस कोटि देवी – देवताओं इस तीर्थ में आकर भगवान कार्तिक स्वामी की पूजा – अर्चना करते हैं। कार्तिक स्वामी तीर्थ में ऐडी़ आछरियां का […]

You May Like