तपोवन त्रासदी : इंटेक टनल में पानी रिसाव कम,171मीटर पॉइंट पर पहुँची सर्च टीम,रेस्क्यू जारी,अगले 24 घण्टे होंगे अहम – संजय कुँवर तपोवन

Team PahadRaftar

तपोवन त्रासदी : इंटेक टनल में पानी रिसाव कम,171मीटर पॉइंट पर पहुँची सर्च टीम,रेस्क्यू जारी,अगले 24घण्टे होंगे अहम

संजय कुँवर तपोवन

तपोवन इंटेक एडिट टर्नल में NDRF और SDRF की रेस्क्यू टीम देर रात से लगातार एक्सेवेसन और डी वाटरिंग प्रक्रिया में लगी हुई थी जो आज सुबह पूरी हो गई है। फिलहाल टनल से पानी का रिसाव थमा हुआ है,

 

वहीं आज आपदा के 16वें दिन इंटेक टनल में करीब 171मीटर तक excavation और मकिंग क्लीयर हो चुकी है,अब महज 9 मीटर का फासला टी पॉइंट में फंसे 35 जिन्दगीयों तक पहुँचने में बाकी है। अगले 24 घण्टे रेस्क्यू टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाले है।

Next Post

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत बचाव कार्य जारी, आज श्रीनगर से दो शव और तपोवन में एक मानव अंग बरामद, 134 लोग लापता - पहाड़ रफ्तार

ऋषि गंगा के जल प्रलय के बाद से ही प्रभावित क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा राहत बचाव कार्य लगातार जारी है। आपदा में लापता हुए 206 व्यक्तियों में से अब तक 68 शव और 29 मानव अंग बरामद किए जा चुके हैं और 136 लोग अभी लापता चल रहे हैं। […]

You May Like