तपोवन त्रासदी : आपदा का एक माह, तपोवन टनल में फंसे 35 लोगों तक नहीं पहुंच पाई रेस्क्यू टीम, 132 अब भी लापता – संजय कुंवर तपोवन

Team PahadRaftar

संजय कुँवर तपोवन

ऋषि गंगा तपोवन जल आपदा को आज एक माह पूरे हो गए हैं, लेकिन न ही ऋषि गंगा घाटी में जल प्रलय में लापता हुए लोगों और न ही तपोवन इंटेक टनल में फंसे 35 लोगों का अब तक सुराग लगाने में सर्च टीम कामयाब हो सकी है। रैणी के ग्रामीणों की माने तो ऋषि गंगा प्रोजेक्ट साईट से सर्चिंग अभियांन थम सा गया है,

वहीं तपोवन इंटेक एडिट सुरंग में 200 मीटर तक पहुँचने के बाद भी कुछ हासिल नही होने और पिछले 10 दिनों से टनल से कोई बॉडी रिकबर न होने से आपदा पीड़ित परिजनों में भी कंपनी प्रबंधन के प्रति आक्रोश बना हुआ है। वहीं एनटीपीसी के अधिकारी टनल में पानी के रिसाव और मलवे आने के चलते रेस्क्यू कार्य में देरी की बात कह रहे हैं।अब तक सिर्फ 72 शव आपदा में अलग -अलग जगहों से मिले हैं। और अभी भी 132 लापता हैं,

 

वहीं लोगों का आरोप है की NTPC सिर्फ अपने तपोवन बैराज स्थल से मलवा हटाने पर फोकस किये हुए हैं,सरकार द्वारा आपदा में लापता हुए सभी लोगों को मृतक घोषित करने के फरमान के बाद तो ऋषि गंगा घाटी और इंटेक टनल से रेस्क्यू कार्य थम सा गया है।आज आपदा को एक माह हो गए लेकिन सर्च अभियान अभी भी जैसा पहले था वही है। आपदा में लापता लोगों के परिजनों का आँसू पोंछने वाला अब कोई नही है!

Next Post

मुख्यमंत्री गैरसैंण में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वयं सहायता समूहों के लिए करेंगे ब्याज मुक्त ऋण कार्यक्रम का शुभारंभ - पहाड़ रफ्तार

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का भ्रमण कार्यक्रम । यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव के. के. मदान ने बताया कि मुख्यमंत्री 8 मार्च को प्रातः 10:15 बजे गैरसैंण हैलीपेड पहुंचेंगे। प्रातः 10ः30 बजे राजकीय पाॅलिटैक्निक गैरसैंण में सेन्टर आफ एक्सीलेंस इन इम्पलाइमेंट का उदघाटन करेंगे। प्रातः 11:10 बजे […]

You May Like