तपोवन त्रासदी : 23वें दिन इंटेक टनल के एसएफटी में 189 मीटर पॉइंट तक पहुँची JCB, मलवा और पानी ने रोकी राह – संजय कुँवर तपोवन

Team PahadRaftar

तपोवन त्रासदी : 23वें दिन इंटेक टनल के एसएफटी में 189 मीटर पॉइंट तक पहुँची JCB, मलवा और पानी ने रोकी राह

संजय कुँवर तपोवन

तपोवन आपदा में HRT इंटेक टनल में JCB मशीन 189 मीटर पॉइंट तक पहुँच गई है। सिल्ट फ्लशिंग टनल के पास पहुँचते ही वहाँ गाद पानी मिक्स मलवा परेशानी का सबब बन गया है।यहाँ से आगे 4 मीटर का लूज मटीरियल का स्लोप आगे मिला है। SFT टनल से पानी और मलवा का रिसाव जारी है जिसके चलते रेस्क्यू टीम को आगे बढ़ने में काफी दिक्कत हो रही है। अभी भी डीवाटरिंग प्रोसेस के जरिये पानी पंपिंग से बाहर लाया जा रहा है,जिसके कारण सर्च अभियान में बाधा आ रही है।कीचड़ और मलवे में आगे बढ़ना खतरे से खाली नही है।

वहीं डेसाॅल्टिंग चैंबरों में एक्सीवेसन का कार्य और कॉम्बिंग ऑप्रेशंन जारी है। दूसरी तरफ बैराज साइट पर दोनों छोर पर मशीनों द्वारा अप्रोच रोड तैयार कर सर्च ऑपरेशन के लिए सिल्ट और गाद हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। आज भी ऋषि गंगा साइट और इंटेक टनल और बैराज स्थल से कोई बॉडी रिकवर नही हो सकी है।

 

Next Post

कांग्रेसियों ने फूंका भाजपा विधायक का पुतला - संजय कुंवर

संजय कुँवर जोशीमठ जोशीमठ में नंदादेवी राजजात टेंडर कार्य अनियमितता प्रकरण पर सियासत फिर गरमाई,अब कांग्रेसियों ने किया बीजीपी पर पलटवार नटराज चौक जोशीमठ में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ महेंद्र भट्ट मुर्दाबाद के नारों के बीच फूंका भाजपा के बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट का पुतला। जोशीमठ के […]

You May Like