तपोवन : नदी का जल स्तर बढ़ा, एनटीपीसी के अर्ली वार्निग अलार्म सिस्टम बजने से सभी सुरक्षित
संजय कुंवर तपोवन जोशीमठ
उत्तराखंड के चमोली जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बढ़ते तापमान से पहाड़ों पर बर्फ पिघलने के चलते नदियों का जल स्तर बढ़ने लगा है,जोशीमठ क्षेत्र की धौली गंगा और ऋषि गंगा घाटी के ऊंची हिमानियों से बर्फ पिघलने के चलते बड़ी ऋषि गंगा के बढ़ते जल स्तर के बाद घाटी में लगे अर्ली वार्निंग सिस्टम बजने से एनटीपीसी के तपोवन विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना के कर्मचारी सतर्क हो गया है। मंगलवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे ऋषि गंगा और धौली गंगा नदी के जल स्तर बढ़ने के बाद तपोवन धौली गंगा किनारे स्थित एंनटीपीसी जल विद्युत परियोजना के बैराज स्थल में जल स्तर बढ़ गया, जिससे एनटीपीसी के अलार्म सिस्टम सक्रिय हो गए, अलार्म बजते ही बैराज स्थल के आसपास कार्यरत सभी एनटीपीसी के इंजीनियर और संविदा कर्मचारी सतर्क होकर सुरक्षित स्थान पर चले गए। फ़िलहाल नदी का जल स्तर बढ़ने से चल रहे कार्यों में थोड़ी बाधा आई है। अभी नदी की दिशा परिवर्तन का कार्य प्रगति पर है, फ़िलहाल स्थित नियंत्रण में बताई जा रही है।