तपोवन : एनटीपीसी द्वारा आपदा प्रबन्धन प्लान पर तपोवन बैराज स्थल पर मॉक ड्रिल आयोजित

Team PahadRaftar

तपोवन : एनटीपीसी द्वारा आपदा प्रबन्धन प्लान पर तपोवन बैराज स्थल पर मॉक ड्रिल आयोजित

संजय कुंवर तपोवन, जोशीमठ

जोशीमठ क्षेत्र में निर्माणदाई तपोवन विष्णु गाड़ हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट की कार्य दाई संस्था ओर देश की नव रत्न कम्पनी एनटीपीसी के बैराज स्थल तपोवन साइट पर आपदा प्रबंधन प्लान पर मॉक ड्रिल आयोजित किया गया।

इस मौक ड्रिल में धौली गंगा नदी के अपस्ट्रीम से बाढ़ की स्थिति पर बचाव एवं निकासी कार्यों का अभ्यास किया गया। इस वृहद मॉक ड्रिल में एनटीपीसी प्रबंधन, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारतीय सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ़, एसडीआरएफ़, स्टेट फायर एवं राज्य पुलिस ने प्रतिभाग किया।

महाप्रबंधक तपोवन विष्णुगाड एवं लाता तपोवन एएम नाहर ने अपने सम्बोधन में सभी प्रतिभागी संस्थाओं को सफलता पूर्वक मॉक ड्रिल सम्पन्न करने पर बधाई देते हुए भविष्य में इस प्रकार की आपदाओं से निपटने हेतु सजग एवं तैयार रहने हेतु आवाह्न किया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक तपोवन विष्णुगाड एवं लाता तपोवन एएम नाहर, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं) संजीव अरोड़ा, महाप्रबंधक (परियोजना) मनमीत बेदी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Next Post

वृक्षारोपण कर छात्रों के साथ मनाया जन्मदिवस

डाली लगोला जीवन बचोला अभियान के पर्यावरण प्रेमी सुधीर तिवारी ने सत्येंद्र रावत के जन्मदिवस पर स्कूली छात्रों के साथ वृक्षारोपण कर धूमधाम से मनाया गया। सगर गांव के समाजिक कार्यकर्ता एवं पर्यावरण प्रेमी सत्येंद्र रावत के जन्म दिवस के अवसर पर डाली लगोला जीवन बचोला अभियान के पर्यावरण प्रेमी […]

You May Like