तपोवन आपदा 23 वाँ दिन,अब लोंग बूम एक्सीवेटर मशीन एसएफटी टनल से निकाल रही गाद और मक – संजय कुँवर तपोवन

Team PahadRaftar

तपोवन आपदा 23 वाँ दिन,अब लोंग बूम एक्सीवेटर मशीन एसएफटी टनल से निकाल रही गाद और मक – संजय कुँवर तपोवन

तपोवन त्रासदी का आज 23वां दिन में भी ऋषि गंगा घाटी रैणी और तपोवन इंटेक टनल में फंसे 35 लोगों को ढूंढने का काम लगातार जारी है,तपोवन इंटेक एडिट टनल में मलवा व पानी के दलदल ले कारण पिछले 5 दिनों से कड़ी मेहनत के बाद भी कोई शव रेस्क्यू टीम को नही मिल पाया। अभी तक आपदा में अब तक अलग अलग जगहों से 72 शव मिले है और 132अब भी लापता है,30मानव अंग भी बरामद हुए है,आज 23वें दिन तक इंटेक टर्नल के ताजा हालात ये है कि SFT पॉइंट पर पहुँचने पर टनल में भारी मलवा और पानी अभी भी मौजूद है जिसे 4पंप के जरिये बाहर किया जा रहा है।

 

जब तक ये मलवा साफ नही होगा तब तक शवों के बारे में कुछ नही कहा ज सकता की कहाँ किस पॉइंट पर होंगे। ऐसे में अब टनल में आज से लोंग बूम एक्सीवेटर मशीनें दलदल और मलवा हटाने का काम में जुट गई है,NTPC नें 3 लोंग बूम एक्सीवेटर मशीनें टनल पॉइंट पर पहुँचा दी है,बताया जा रहा की ये मशीनें काफी दूर से ही शिल्ट फ्लशिंग टर्नल में आ रहे गाद और पानी के मलवे को हटाने मे कारगार साबित होगी,ये मशीनें टर्नल में करीब 10मीटर गहराई में गाद और मलवा खोद सकती है,ऐसे में अब जल्द टनल में लापता लोगों का सुराग मिलने कि एक उम्मीद जरूर जगी है।

Next Post

तपोवन त्रासदी : 23वें दिन इंटेक टनल के एसएफटी में 189 मीटर पॉइंट तक पहुँची JCB, मलवा और पानी ने रोकी राह - संजय कुँवर तपोवन

तपोवन त्रासदी : 23वें दिन इंटेक टनल के एसएफटी में 189 मीटर पॉइंट तक पहुँची JCB, मलवा और पानी ने रोकी राह संजय कुँवर तपोवन तपोवन आपदा में HRT इंटेक टनल में JCB मशीन 189 मीटर पॉइंट तक पहुँच गई है। सिल्ट फ्लशिंग टनल के पास पहुँचते ही वहाँ गाद […]

You May Like