सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास, कृषि एवं पर्यटन महोत्सव का आगाज – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। पांच दिवसीय तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास, कृर्षि एवं पर्यटन महोत्सव का आगाज रंगा – रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हो गया है। महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर जीआईसी चोपता के नौनिहालों व साहब सिंह रमोला तथा आकांक्षा रमोला के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही, जिसका दर्शकों ने देर सांय तक भरपूर लुफ्त उठाया। तल्ला नागपुर चोपता के चांदधार में आयोजित पांच दिवसीय तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास कृर्षि एवं पर्यटन महोत्सव का उद्घाटन करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा कि तल्ला नागपुर की माटी की अपनी में विशिष्ट पहचान है इसलिए यह भू-भाग भगवान कार्तिक स्वामी सहित अनेक देवी – देवताओं की तपस्थली सहित समाज के विशिष्ट व्यक्तियों की कर्मस्थली रही है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जिला योजना के अन्तर्गत जी आई सी मयकोटी में कक्षा – कक्षों के लिए 13 लाख, जी आई सी बावई में कक्षा – कक्षों के लिए 20 लाख तथा राज्य योजना के अन्तर्गत स्वारीग्वास – घिमतोली निर्माणाधीन मोटर मार्ग के लिए 84 लाख, घिमतोली में हैण्डपम्प मोटर निर्माण के लिए 21 लाख, सनबैण्ड – चामक – चमस्वाडा मोटर मार्ग के लिए 84 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है शीध्र ही सभी स्वीकृत कार्यों का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। विशिष्ट अतिथि बाल संरक्षण आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल ने कहा कि तल्ला नागपुर महोत्सव के आयोजन से क्षेत्र में नई ऊर्जा के संचार होने के साथ क्षेत्र को नई पहचान मिलती है।

अति विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुनीता बर्त्वाल ने कहा कि तल्ला नागपुर क्षेत्र में फैली समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है तथा आने वाले समय में तल्ला नागपुर महोत्सव को और अधिक भव्य बनाने की सामूहिक पहल की जायेगी! कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महोत्सव अध्यक्ष प्रताप सिंह मेवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। महोत्सव में कृर्षि, उद्यान, बाल विकास, पशुपालन, आयुर्वेदिक व स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टाल लगाकर काश्तकारों को अनेक जानकारियां दी जा रही है! इस मौके पर अमित प्रदाली, लक्ष्मण सिंह बर्त्वाल, दीप राणा, पंचम सिंह नेगी, दलवीर राणा, भागमल नेगी, जयवीर सिंह नेगी, प्रधानाचार्य परमवीर कुवर, जगदम्बा बेजवाल, अंजना देवी, शूरवीर खत्री, मनवर सिंह सजवाण, गीता देवी, जीतराज, मनोज, कुलदीप सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।

Next Post

सरकार व प्रशासन की उदासीनता के चलते आपदा के तीन माह बाद भी नहीं खुल पाया कम्यार मोटर मार्ग, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी - पहाड़ रफ्तार

सरकार के बारिश के तुरंत बाद सड़कों को खोलने के दावों की पोल चमोली जिले में खुल रही है। अमरपुर कम्यार संपर्क मोटर मार्ग पर 50 मीटर हिस्से में तीन माह बाद भी लोक निर्माण विभाग मलबा नहीं हटा पा रहा है। इससे ग्रामीणों व खासकर स्कूली छात्र छात्राअों को […]

You May Like