तहसील से अलकनंदा तट तक किया पथ संचलन
हिंदू नव वर्ष को लेकर हिंदूवादी संगठनों में उत्साह है। हिंदूवादी संगठनों द्वारा जगह जगह पथ संचलन कर लोगों को अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में चमोली तहसील से लेकर नगर के विभिन्न मार्गों तक होते हुए पवित्र अलकनंदा तट तक पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आम लोगों को अनुशासित जीवन जीने की सलाह दी गई।
साथ ही हिंदू धर्म का महत्त्व भी समझाया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला संचालक राजेंद्र पंत हिंदुत्व पर अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष हिंदू प्रधान देश है। कहा कि हिंदू धर्म का पूरे विश्व में अपना अलग महत्व है। हिंदू नव वर्ष से उन्होंने सभी लोगों को अनुशासित जीवन जीने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतीश खाली ने की। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय सदस्य अतुल शाह, खंड संघ चालक गोविंद प्रसाद, खंड कार्यवाह कुलवीर बिष्ट, पवन राठौर, प्रकाश बत्र्वाल सहित अन्य कार्यकत्र्ता मौजूद थे।