चमोली : स्वीप टीम ने चमोली के नगर क्षेत्रों में घर-घर जाकर दिया जागरूकता संदेश

Team PahadRaftar

स्वीप टीम ने चमोली के नगर क्षेत्रों में घर-घर जाकर दिया जागरूकता संदेश, स्वीप रेडियो पॉडकास्ट के माध्यम से मतदाताओं की दी मतदान के आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी

चमोली : लोकसभा सामान्य निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान के लिए सोमवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत चमोली के नगर क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाए गए। इस दौरान नगर क्षेत्र में मोहल्ला संगठन के साथ चौपल और घर-घर संपर्क अभियान संचालित किए गए।

चमोली में सोमवार को जागरूकता अभियान के तहत जोशीमठ, पीपलकोटी, गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, गौचर, थराली और पोखरी नगर क्षेत्र में घर-घर संपर्क अभियान और चौपाल आयोजित की गई। इस दौरान स्वीप कार्मिकों ने मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित करते हुए मतदाता शपथ भी दिलाई। दूसरी ओर मतदाताओं को जागरूक करने के लिये स्वीप रेडियो पॉडकास्ट चैनल के पांचवें एपिसोड के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि जनपद में शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं प्रेरित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। स्वीप नोडल अधिकारी अभिनव शाह ने कहा कि दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक के वृद्ध मतदाताओं के लिये जनपद में होम वोटिंग शुरु कर दी गई है। इस अवसर पर जिला स्वीप समन्वयक कुलदीप गैरोला, सह समन्वयक डा.दर्शन नेगी, अनूप खंडूरी, दर्शन पंवार आदि मौजूद थे।

Next Post

नशा समाज का दुश्मन : आकाश सारस्वत

नशा समाज का दुश्मन : आकाश सारस्वत केएस असवाल  गौचर : नशा समाज का दुश्मन है यह बात गैरसैंण विकासखण्ड के विभिन्न विद्यालयों के अनुश्रवण के दौरान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य आकाश सारस्वत द्वारा करियर काउंसलिंग तथा गाइडेंस कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज आगरचट्टी , राजकीय इंटर कॉलेज […]

You May Like