
संजय कुंवर चमोली
चमोली : प्रबन्ध निदेशक गढ़वाल मंडल विकास निगम स्वाति,एस,भदौरिया ने चारधाम यात्रा के मद्देनजर जीएमवी0एन द्वारा संचालित पर्यटक आवास गृहों कौड़ियाला, श्रीकोट, रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, गुप्तकाशी, स्वर्गरोहणी, स्यालसौड, नंदप्रयाग, हिमलोक, केदारडोम, पीपलकोटी, जोशीमठ, पांडुकेश्वर, देवलोक तथा यात्री निवास बदरीनाथ धाम,उत्तरकाशी,मनेरी, हर्षिल, गंगोत्री आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा पीपलकोटी, बदरीनाथ धाम पेट्रोल पंप,जोशीमठ गैस एजेंसी एवं भैरवघाटी में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया।