स्वर्गारोहिनी विष्णु कुण्ड की दुरूह आध्यात्मिक यात्रा पूरी कर लौटा दल – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

स्वर्गारोहिणी विष्णु कुण्ड की दुरूह आध्यात्मिक यात्रा पूरी कर लौटा दल

संजय कुंवर सतोपंथ/स्वर्गारोहिणी/बदरीनाथ

बदरीनाथ धाम से आगे उच्च हिमालई तीर्थ सतोपंथ स्वर्गारोहिणी (विष्णु कुंड) की दुरूह और कठिन आध्यात्मिक यात्रा कर 17 सदस्यीय हिमालई पथारोही दल सकुशल बदरीनाथ वापस लौट आया है। हिमालयन एशगार्ड टूर के सौजन्य से आयोजित इस 4 दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा का संचालन बदरीनाथ धाम के टूर ऑपरेटर कन्हैया चौहान की अगुवाई में हुआ दल में 9 पथारोही,3 गाईड ओर 5 पोर्टर शामिल थे,दल बदरीनाथ, लक्ष्मी बन,चक्रतीर्थ सतोपंथ सरोवर होकर स्वर्गारोहिणी स्वर्ग की सीढ़ी के दर्शन कर लौट आया है।

बता दें कि बदरीनाथ धाम से यह सत्य पथ स्वर्गारोहिणी तक की यात्रा करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर है जहां तक पहुंचने की डगर काफी कठिन है,खासकर सतोपंथ सरोवर से आगे स्वर्गारोहिणी तक 7 किलो मीटर तक की डगर खतरों ओर जोखिम से भरी हुई है, लेकिन भगवान बदरी विशाल का जयकारा लगाते हुए और हाथों में तिरंगा झंडा लेकर यह यात्रा 16 अगस्त को शुरू होकर सुगमता से 20 तारीख को संपन्न हो गई।

Next Post

नैणी देवी मन्दिर में तीन दिवसीय महायज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : पट्टी दशज्यूला व तल्ला नागपुर के शीर्ष पर विराजमान भगवती नैणी के मन्दिर में नैणी देवी मन्दिर समिति आगर के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय महायज्ञ का समापन पूर्णाहुति के साथ हो गया है। तीन दिवसीय महायज्ञ के समापन अवसर पर दशज्यूला व तल्ला नागपुर के विभिन्न गांवों […]

You May Like