सुराईथोटा: डेढ दशक में महज डेढ सौ मीटर आगे बढ़ी तोलमा मोटर मार्ग की निर्माणधीन 5 किमी०मीटर सड़क
संजय कुँवर तोलमा सुराईथोटा/जोशीमठ
चमोली जिले की सीमांत प्रखण्ड जोशीमठ के धौली गंगा घाटी में स्थित खूबसूरत ईको पर्यटन गाँव तोलमा का विकास किस गति से हो रहा इसका अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते की तोलमा गाँव की डेड दशक से निर्माणधीन 5 किलोमीटर मोटर मार्ग मुख्य सड़क से जुड़ने के लिए तरस रही है, हालत ये है की जो सड़क कटिंग हुई है उसमे अब झाड़ी के साथ पेड़ पौधे उग आये है,मलारी बोर्डर रोड की लिंक रोड सुराइथोटा-तोलमा मोटर मार्ग पर टेंडर जारी होने की बाद निर्माणदाइ संस्था के ठेकेदार द्वारा वर्ष 2010 से अबतक महज कुछ मीटर सड़क निर्माण कार्य शुरू कर कार्य बन्द कर दिया, अब इस सड़क पर जल्द काम शुरू करवाने को लेकर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियो नें 7 वां वृत्त PWD के अधिक्षंण अभियंता को ज्ञापन सौपा है,
बता दें की शासन द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद भी आज तक मोटर मार्ग का कार्य पूर्ण नही हो पाया।कार्य पूर्ण होने की बात तो दूर अभी तक उस पर ठीक प्रकार से कार्य प्रारंभ भी नही हुआ जबकि कार्यदायी संस्था द्वारा इस मोटर मार्ग के निर्माण हेतु 2010 या 2011 मे टेंडर प्रक्रिया भी पूरी की गई थी।ठेकेदारों द्वारा मात्र 50-100 मीटर कार्य करने के बाद काम को रोका गया जो आज तक फिर दुबारा शुरू नही हो पाया इस सम्बन्ध मे आज 16 अगस्त 2021को तोलमा गॉव का एक प्रतिनिधि मण्डल सुराइथोटा तोलमा मोटर मार्ग निर्माण कार्य को जल्द शुरू करवाने के लिए ई0 मुकेश परमार अधीक्षण अभियंता 7 वां वृत लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में पहुँचे।
औऱ ई0 मुकेश परमार से इस मोटर मार्ग कार्य मे हो रही अविलम्ब के बारे बात की। इस पर ई0 मुकेश परमार ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से इसकी सूचना मांगी और जल्दी से जल्दी इस मोटर मार्ग निर्माण के लिए नए टेंडर प्रक्रिया शुरू करने को कहा है।इस शिष्ट मण्डल मे जिला प्रधान संघ चमोली के जिला महामंत्री व क़ागा गरपक के प्रधान पुष्कर सिंह राणा व ग्राम सभा तोलमा के मोहन सिंह बुटोला,मुकेश सिंह पवांर,गोविंद सिंह रावत,दिनेश बुटोला,दिनेश राणा,देवेंद्र बुटोला आदि शामिल थे।