जोशीमठ : सुनील में लीकेज पानी और पाला बना मुसीबत, रास्ते पर पैदल चलना हुआ मुश्किल

Team PahadRaftar

जोशीमठ : सुनील में लीकेज पानी और पाला बना मुसीबत, रास्ते पर पैदल चलना हुआ मुश्किल

संजय कुँवर जोशीमठ

विंटर डेस्टिंनेशन औली सहित सुनील गाँव को जोड़ने वाले वैकल्पिक पैदल मार्ग पर पेयजल लाईन के लीकेज होने से सनातंन रिसोर्ट सुनील के समीप करीब 100 मीटर रास्ते पर पाले की मोटी परत जमी हुई है। पाले की चपेट में कई ग्रामीण और पर्यटक आ चुके हैं। लेकिन न पेयजल विभाग को और न ही संबन्धित पेयजल उपभोक्ता को इसकी चिंता है जिसका खामियाजा सुनील गाँव के लोगों को आवाजाही करते वक़्त पाले में गिर कर भुगतना पड़ रहा है।

Next Post

पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में एक व्यक्ति को किया गिरफतार

थाना थराली पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में एक व्यक्ति को धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत किया गिरफ्तार। आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए चमोली पुलिस हुई सक्रिय। पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है तथा ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित […]

You May Like