चमोली : गोपेश्वर जिला अस्पताल में हुआ ट्यूमर का सफल आपरेशन

Team PahadRaftar

चमोली : गोपेश्वर जिला अस्पताल में हुआ ट्यूमर का सफल ऑपरेशन

शनिवार को एक महिला के पेट में 10 -10 सेंटीमीटर की लीवर में तीन गाँठे एवं अण्डाशय में एक किलोग्राम के बड़े ट्यूमर को डॉक्टरों के टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया।

जिसके बाद महिला मरीज की हालत सामान्य हो गई है यह ऑपरेशन जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में सर्जन डॉ0 नीरज पिमोली के नेतृत्व में की गई। टीम में एनेस्थेटिक डॉ0 गौरव रूंगटा, नर्सिंग अधिकारी वंदना नौटियाल,इंदु बिष्ट,सुगंधा ,टीनू रानी, अल्वीन, बंदना सती, गौतम हिंदवाल, गौरव कुमार, एवं भारती के सहयोग से किया गया। ऑपरेशन के बाद सर्जन डॉ0 नीरज पिमोली ने बताया कि महिला मरीज के लीवर में10 सेंटीमीटर के तीन गाँठे एवं अण्डाशय का ट्यूमर पल रहा था।जिसके कारण उसकी तबीयत बिल्कुल नाजुक हो गई थी।महिला खून की कमी से भी ग्रस्त थीं। हीमोग्लोबिन की कमी के कारण वह एनीमिया की शिकार थी।इसलिए ऑपरेशन करना संभव नहीं था। चिकित्सको ने पहले मरीज के AB+ब्लड ग्रुप का रक्त का इंतजाम किया। मरीज को कुल 3यूनिट ब्लड महिला के लिए आपरेशन से पहले समय अन्तराल में चढ़ाया गया। इसके बाद शनिवार को ऑपरेशन किया गया करीब 1 घंटे तक चले ऑपरेशन में महिला के लिवर के 10- 10 सेमी के तीन गाँठे, एवं अंडाशय के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया। जिसे देख चिकित्सक भी चौंक गए। सर्जन डॉ0 नीरज पिमोली ने बताया कि यदि ऑपरेशन नहीं किया जाता तो कुछ समय बाद लिवर के गाँठे, एवं अण्डाशय का ट्यूमर,कैंसर रोग में बदल जाता। यह अस्पताल का पहला बड़ा ऑपरेशन था।ऑपरेशन के बाद महिला पूरी तरह स्वस्थ है। सर्जन डॉ0 नीरज पिमोली ने बताया कि पाना गांव की उषा देवी उम्र 28वर्ष को एक महीने पहले पेट में दर्द की शिकायत हुई तो महिला के परिजन उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर ले आए। जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में सर्जन डॉ0 नीरज पिमोली ने जांच एवं परीक्षण के उपरांत उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी,महिला एवं उसके परिजनों के सहमति के उपरांत महिला का आज जिला चिकित्सालय में सफल ऑपरेशन हुआ। महिला मरीज उषा देवी का सफल ऑपरेशन अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत निशुल्क किया गया।और ऑपरेशन के बाद के सभी चिकित्सा का खर्चा अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत किया जाएगा जिससे महिला का धन एवं समय की बचत हुई। महिला के पति श्री हिम्मत सिंह ने बताया कि स्वास्थ विभाग द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क अटल आयुष्मान योजना हमारे सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीण। निर्धन लोगों को वरदान साबित हो रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद किया।

Next Post

ऊखीमठ : अघोषित विद्युत कटौती से लोगों में आक्रोश

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : तल्लानागपुर के विभिन्न क्षेत्रों में लम्बे समय से हो रही अघोषित विद्युत कटौती से उपभोक्ताओं में ऊर्जा निगम के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है जो कि कभी भी सड़कों पर फूट सकता है। क्षेत्र में हो रही अघोषित विद्युत कटौती से सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों […]

You May Like