छात्र – छात्राओं ने दिखाएं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

Team PahadRaftar

नगर पंचायत पोखरी के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय हिमवत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी-पर्यटन ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव मेले के दूसरे दिन मेला मंच पर विद्यालयी छात्र छात्राओं के विभिन्न प्रतियोगी कार्यक्रम आयोजित किये गये। प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों और छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया ,रंगोली जूनियर वर्ग में बालिका इंटर कालेज पोखरी ने प्रथम, उमराव सिंह सरस्वती विद्या मंदिर पोखरी द्वितीय व टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी हाईस्कूल विनायक धार तीसरे स्थान पर रहे ,, चित्रकला बालिका जूनियर वर्ग प्रतियोगिता में टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी हाईस्कूल विनायक धार पोखरी की कु खुशुबू ने प्रथम, राजकीय इंटर कालेज नागनाथ की कु कविता ने द्वितीय और राजकीय इंटर कालेज नागनाथ की कु 0 वनसिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया , सामान्य ज्ञान जूनियर वर्ग प्रतियोगिता में उमराव सिंह कोठियाल सरस्वती विद्या मंदिर पोखरी प्रथम, जूनियर हाईस्कूल वल्ली द्वितीय व बालिका इंटर कालेज पोखरी तृतीय स्थान पर रहे , निर्णायक की भूमिका दिनेश सती, रेखा पटवाल राणा, हरेंद्र नेगी सुनील किमोठी ,गिरीश सती, उर्मिला नेगी, मंजू थापा ,लता कोहली, के एल टम्टा, व डा0 ओम प्रकाश थपलियाल ने निभाई मंच संचालन ब्रह्मानंद किमोठी, उपेन्द्र सती व महेश किमोठी ने संयुक्त रूप से किया, सामाजिक कार्यकर्ता मयंक पंत ने सभी प्रतिभागियों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुये सम्मानित किया और निर्णायकों का आभार जताया है इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, पूर्व राज्य महिला आयोग की सदस्य वत्सला सती, लोक गायिका पम्मी नवल, सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।

Next Post

आला जोखना महिला मंगल दल को मिला प्रदेश में दूसरा स्थान

युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विवेकानंद यूथ अवार्ड में चमोली जिले के आला जोखना महिला मंगल दल को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है। इस गांव की महिलाओं ने समाज सुधार के लिए जहां गांव में शराबबंदी की है वहीं पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, स्वच्छता के लिए भी विशेष कार्य […]

You May Like