राइंका अलकापुरी के छात्र – छात्राओं ने किया पुलिस कार्यालय का भ्रमण, पुलिस अधीक्षक ने दी कानूनी जानकारी – संजय कुंवर चमोली

Team PahadRaftar

STUDENT POLICE CADET (SPC) योजना के तहत राजकीय इंटर कॉलेज अल्कापुरी के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया पुलिस कार्यालय का भ्रमण। पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्राओं के साथ किया गया गोष्ठी का आयोजन, दी महत्वपूर्ण जानकारियां।
पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान द्वारा आज STUDENT POLICE CADET (SPC) योजना के तहत राजकीय इंटर कॉलेज अल्कापुरी की छात्राओं के साथ पुलिस कार्यालय सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्राओं को CM Helpline, वर्चुअल थाना,112, महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों,साइबर पोर्टल इत्यादि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।

पुलिस की कार्यप्रणाली के सम्बंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि किस प्रकार FIR दर्ज की जाती है एवं पुलिस द्वारा उस पर किस प्रकार से कार्यवाही की जाती है। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्रों को INTERNET के लाभ एवं हानि के सम्बंध में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। छात्राओं द्वारा पूछे गये सवालों का भी पुलिस अधीक्षक द्वारा जवाब दिया गया जिससे छात्राएं काफी सन्तुष्ट दिखी ।
छात्राओं द्वारा इस दौरान एल.आई. यू. कार्यालय,थाना गोपेश्वर का भी भ्रमण किया गया। एवं उनकी कार्यप्रणाली के सम्बंध में जानकारी ली गयी, इस दौरान राजकीय इंटर कॉलेज अल्कापुरी के अध्यापक भी मौजूद रहे।

Next Post

गुड न्यूज़ : भारतीय डाक विभाग द्वारा इराणी में पोस्ट पेमेंट बैंक की ऑनलाइन शाखा का उद्घाटन - पहाड़ रफ्तार

बैंक गांव के द्वार ग्राम पंचायत इराणी के प्रधान मोहन नेगी के प्रयास से भारतीय डाक विभाग गोपेश्वर के इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के द्वारा विधिवत बैंक की ऑनलाइन साखा का उद्घाटन किया गया। गांव के अधिकांश लोगों के खाते पोस्ट आफिस में थे जो कि ऑनलाइन नही थे जिससे […]

You May Like