17 अक्टूबर को सवाड़ पहुचेंगे सूबे के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

सैनिक कल्याण मंत्री के चमोली जनपद के भ्रमण कार्यक्रम

शहीद सम्मान यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने 17 अक्टूबर को सवाड़ पहुचेंगे सूबे के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी

सैन्यबलों के मामलों के प्रति राज्य सरकार कितनी संवेदनशीलता से कार्य कर रही है, इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि आगामी 21 अक्टूबर से चमोली के सवाड़ से प्रारम्भ होने जा रही ‘‘शहीद सम्मान यात्रा’’ की तैयारियों को अंतिम रुप देने के लिए सूबे के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी 17 अक्टूबर को सवाड़ आ रहे हैं। जारी कार्यक्रम के अनुसार, काबीना मंत्री हवाई मार्ग से दोपहर 04 बजे गौचर पहुचेंगे।जहां से वे सड़क मार्ग से देवाल जाऐंगे। 18 अक्टूबर को मंत्री जनपद स्तरीय अधिकारियों संग सैन्यधाम निर्माण से सम्बन्धित शहीद सम्मान यात्रा की तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। इससे पूर्व वह शहीद स्मारक जाकर शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित करेंगे और 21 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी करेंगे। इसी दिन दोपहर 12.30 बजे काबीना मंत्री सड़क मार्ग से रुद्रप्रयाग के लिए प्रस्थान करेंगे।

Next Post

शहीद योगंबर सिंह को उनके पैतृक घाट पर सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई - पहाड़ रफ्तार

जम्मू के पूंछ जिले में आतंकियों से हुई मुठभेड के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले चमोली जिले के सांकरी गांव निवासी सैनिक योगंबर सिंह का रविवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। रविवार सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके गांव लाया गया। शहीद […]

You May Like