देहरादून दीपावली मेले में उपवा टीम चमोली द्वारा लगाई गई हस्तनिर्मित उत्पादों के स्टॉल

Team PahadRaftar

देहरादून में आयोजित दीपावली मेले में उपवा टीम चमोली द्वारा लगाई गई हस्तनिर्मित उत्पादों के स्टॉल

उत्तराखण्ड पुलिस वाईव्स वेलफेयर एसोसिएशन (उपवा) द्वारा पुलिस कर्मियों के परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाए जाने और उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पाद सामग्री को एक मंच प्रदान करने के लिए पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित 03 दिवसीय दीपावली वेलफेयर मेला 2023 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिभाग कर जनपद चमोली की उपवा टीम द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे हस्तनिर्मित उत्पादों से सम्बन्धित स्टॉल लगाया गया है।

महिलाओं द्वारा तैयार किए हस्तनिर्मित जूस,अचार,मसाले, मंडुवे का आटा,कपड़े व रिंगाल से बने उत्पादों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव द्वारा उपवा टीम चमोली की महिलाओं को उपवा मेले के लिए शुभकामनाएं देते हुए इसी तरह मेहनत एवं लगन से हस्तनिर्मित उत्पादों का उत्पादन कर आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया गया।

Next Post

ऊखीमठ : सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भगवती नन्दा व शिव - पार्वती विवाह की झांकियां रही आकर्षक

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : श्री केदार बदरी श्रम समिति रुद्रप्रयाग के तत्वाधान में ग्राम सभा नाला के ललिता माई मंदिर के प्रांगण में महिला सशक्तिकरण के शुभ अवसर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की महिला मंगल दलों की टीमों ने भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में […]

You May Like