श्री सत्य साईं सेवा संगठन पांडुकेश्वर ने बदरीनाथ धाम स्थित भगवान श्री हरि नारायण की जन्मस्थली लीला ढूंगी मंदिर और बामणी गाँव में बृहद स्वच्छता अभियान के साथ सत्संग कीर्तन कर गरीब परिवारों को “सत्य साईं अमृत कलश” नाम से राशन किट वितरित किया।
“मानव सेवा ही माधव सेवा” के संकल्प की साथ बदरी पुरी को स्वच्छ रखने की अपील भी धाम में रहने वाले आम जनों से सत्य साईं सेवा संगठन ने की है। चारों धामों में सर्वश्रेष्ठ धाम बदरी धाम जहां पर मोक्ष की प्राप्ति होती है। तस्वीरें बयां कर रही है कि किस प्रकार विष्णु धाम में गरीब लोगों के लिए श्री साईं ट्रस्ट द्वारा राशन वितरण किया जा रहा है। पांडुकेश्वर गांव की सरपंच श्रीमती संगीता देवी, श्री सत्य साईं मिशन के अध्यक्ष धीरज मेहता, आशीष कानी, सूरज पवार, विपुल मेहता, धर्मेंद्र भंडारी, आदि लोग मौजूद रहे।