राजकीय पालिटेक्निक गौचर का खेलकूद प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ हुआ संपन्न – केएस असवाल

Team PahadRaftar

राजकीय पालिटेक्निक गौचर का तीन दिवस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ।
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में 74 अंक लेकर भाभा हाउस ने प्रथम, 56 अंक लेकर विशेश्वरैया हाउस ने द्वितीय और 40 अंक लेकर बोस हाउस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि छात्र वर्ग में व्यक्तिगत् चेम्पियन में इलेक्ट्रॉनिक प्रथम वर्ष का संजय सिंह, उपचेम्पियन साहिल रावत, और छात्रा वर्ग में आई.टी.तृतीय वर्ष की निकिता चेम्पियन व रूविका उप चेम्पियन रही।

इस अवसर पर हुई रस्साकशी प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में विशेश्वरैया हाउस विजेता, भाभा हाउस उप विजेता बना। जबकि छात्रा वर्ग में विशेश्वरैया हाउस विजेता और भाभा हाउस उप विजेता बनने में सफल रहा। 100 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में संजय सिंह भाभा हाउस से प्रथम, विशेश्वरैया हाउस से प्रदीप ने द्वितीय व बोस हाउस से अमन रावत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अव्वल रहे सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि 66 आरसीसी के कमान अधिकारी मनीष कुमार, प्राचार्य देवेन्द्र यादव, पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश नेगी, लोनिवि के अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार, बी.के.नौटियाल, एसबीआई प्रवंधक अरूण कुमार, चिकित्साधिकारी के.यन.उनियाल, नन्दनी आर्य, डॉक्टर सेमवाल,महावीर नेगी, प्रधानाचार्य राजेंद्र नेगी, पवित्रा बिष्ट्, व्याख्याता रविन्द्र सेमवाल, शीतल वैरवाण, मंजीत सिंह, अजय भंडारी, सुनील शाह सहित संस्थान के व्याख्याताओं और जनप्रतिनिधियों द्वारा स्मृति चिन्ह, मेडल और प्रमाण पत्र भेंट कर पुरस्कृत किया गया।

Next Post

प्रथम विक्टोरिया क्रॉस वीसी दरवान सिंह नेगी की स्मृति में तीन दिवसीय शौर्य महोत्सव का आगाज

प्रथम विक्टोरिया क्रॉस वीसी दरवान सिंह नेगी की स्मृति में उनके पैतृक गांव कफारतीर में तीन दिवसीय शौर्य महोत्सव का मंगलवार को आगाज हो गया। मुख्य अतिथि/थराली विधायक मुन्नी देवी शाह ने मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वीसी दरवान सिंह नेगी के चित्र पर माल्यापर्ण एवं पुष्पचक्र अर्पित […]

You May Like