संजय कुंवर
पीएम मोदी की माता के स्वास्थ्य लाभ हेतु शीतकालीन पूजा स्थलों में विशेष पूजा -अर्चना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता हीराबेन के स्वास्थ्य लाभ हेतु श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ने शीतकालीन पूजा स्थलों सहित विभिन्न अधीनस्थ मंदिरों पूजा-अर्चना एवं अभिषेक पूजा संपन्न की।श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में अभिषेक पूजा के उपरांत प्रार्थना की गयी। इसी तरह श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ तथा योग बदरी पांडुकेश्वर में मां हीराबेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थनाएं हुई। इसके अलावा विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, प्रसिद्ध शक्तिपीठ कालीमठ, श्री त्रियुगीनारायण मंदिर, श्री मर्केटेश्वर मंदिर मक्कूमठ सहित मंदिर समिति के अधीनस्थ मंदिरों में प्रार्थना की गयी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की माता के दीर्घायु जीवन की कामना की गई।
मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय के निर्देश पर मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने पूजाएं संपन्न करवाने के आदेश जारी किये। कहा कि आज प्रात: श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, नृसिंह , पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी अभिषेक में शामिल हुए तथा मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान ने समन्वयन किया।
माता हीराबेन के स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की। योग बदरी पांडुकेश्वर में पुजारी परमेश्वर डिमरी,नवीन भंडारी पूजा ने पूजा संपन्न करवायी।
इसी तरह श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में कार्याधिकारी आर,सी तिवारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल पुजारी शिवशंकर लिंग, पुजारी टी गंगाधर लिंग तथा मां कालीमाई मंदिर कालीमठ में वेदपाठी रमेश भट्ट, प्रबंधक प्रकाश पुरोहित मठापति अब्बल सिंह राणा सहित गुप्तकाशी में पुजारी शशिधर लिंग, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल ने पूजा संपन्न कराई ।