व्यापारियों की समस्याओं को लेकर अध्यक्ष ने सांसद को सौंपा ज्ञापन – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

पीपलकोटी व्यापार संघ ने गढ़वाल सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पीपलकोटी नगर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन। गढ़वाल सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इन दिनों अपने चमोली भ्रमण कार्यक्रम पर हैं। पीपलकोटी पहुंचने पर स्थानीय व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया और ज्ञापन सौंपा। व्यापार संघ अध्यक्ष दीपक राणा ने कहा की पीपलकोटी में चारधाम ऑल वेदर हाईवे निर्माण से स्थानीय व्यापारियों की दुकाने कट चुके हैं। उनके पास अपने व्यवसाय चलाने के लिए कोई दूसरी दुकाने नहीं हैं।

उन्होंने सांसद से मांग की नगर पंचायत द्वारा दुकानें बनाकर व्यापारियों को आवंटित किया जाए। जिससे व्यापारी अपना व्यवसाय खड़ा कर सके। साथ ही उन्होंने कहा कि एनएच द्वारा कई नालियों को आधा – अधूरा कटिंग करके छोड़ दिया गया है। जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही तीर्थयात्रियों को भी परेशानियां हो रही है। उन्होंने सांसद से व्यापारियों की बिजली, पानी और टैक्स को माफ करने की मांग की। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश बंडवाल, पूर्व बंड विकास अध्यक्ष अतुल शाह, सुधीर हटवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Next Post

नंदप्रयाग में 13 नवंबर को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित, विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे चेकअप - पहाड़ रफ्तार

स्वर्गीय राधाकृष्ण वैष्णव एवं श्रीमती चंद्रावती वैष्णव की 101 वी पुण्यतिथि पर लगने वाला स्वास्थ्य शिविर 13 नवंबर 2021 को प्रातः 8:00 amबजे से 4:00pm बजे तक नंदप्रयाग में एसबीआई बैंक के पास आयोजित किया जाएगा। जिसमें नेत्र रोग, स्त्री रोग, हड्डी के विशेषज्ञ, फिजीशियन सर्जन, दंत चिकित्सक, चर्म रोग […]

You May Like