चमोली जिले को मिले चार पेट्रोल वाहन, एसपी श्वेता चौबे ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना –

Team PahadRaftar

चमोली जिले को मिले चार पेट्रोल वाहन, एसपी श्वेता चौबे ने किया हरी झंडी दिखाकर रवाना

जनपद चमोली में अपराधों की रोकथाम व दुर्घटना में पीड़ितों की सहायता के लिए चार हाईवे पेट्रोल वाहन तैनात किए गए हैं। पुलिस मैदान में पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने इन पेट्रोल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पुलिस मुख्यालय की ओर से जनता को कम समय में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का लक्ष्य लेकर अपराध एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अपराधों के घटित होने की स्थिति में पुलिस के स्तर से त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करने, प्रोफेशनल पुलिसिंग को सुदृढ़ करने, दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से उन्नत तकनीक से सुसज्जित चार हाईवे पेट्रोल स्कार्पियो जनपद चमोली पुलिस को उपलब्ध हुए हैं। एसपी ने उनके निर्धारित मार्गों पर चारों वाहनों को रवाना किया। पुलिस कप्तान ने बताया कि हाईवे पेट्रोल, हाईवे ट्रैफिक पेट्रोल जनता की सुविधा के लिए चौबीसों घंअे उपलब्ध रहेगी। कहा कि यात्रा सीजन के परिपेक्ष्य में इन वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर केंद्रित किया गया है। जिससे यात्रियों को सुगम यातायात उपलब्ध हो सके। जिले को मिले चारों वाहन नंदप्रयाग-लंगासू-कर्णप्रयाग-गौचर मार्ग, थराली-कर्णप्रयाग-आदिबद्री-गैरसैंण मार्ग, नंदप्रयाग-चमोली-गोपेश्वर-मंडल-घिंघराण मार्ग, चमोली-पीपलकोटी-जोशीमठ-मारवाडी मार्ग पर तैनात रहेंगे। शुभारंभ अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात नताशा सिंह, प्रतिसार निरीक्षक रविकांत सेमवाल,यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक आदि मौजूद रहे।

Next Post

जोशीमठ पालिका ने सभी मतदान केन्द्रों से बायो मेडिकल वेस्ट को लाकर किया सेनीटाइजर - संजय कुंवर जोशीमठ

संजय कुँवर जोशीमठ नगर पालिका जोशीमठ द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में जोशीमठ विकासखण्ड के समस्त मतदान केंद्रों से एकत्र किए गए बायो मेडिकल वेस्ट को लाकर सेनेटाइज कर उसे 72 घंटों तक रख कर पुनः सेनेटाइज किया गया। जिसके पश्चात उक्त वेस्ट का निस्तारण किया जाएगा। विधानसभा सामान्य निर्वाचन […]

You May Like