एसपी को दी चाइल्ड लाईन सेवा के कार्यों की जानकारी

Team PahadRaftar

एसपी को दी चाइल्ड लाईन सेवा के कार्यों की जानकारी                                                     चाइल्ड हेल्पलाईन हिमाद समिति के सचिव उमाशंकर बिष्ट ने पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे को जिले में चाइल्ड लाईन सेवा के जरिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी से अवगत कराया।

हिमाद समिति के सचिव उमाशंकर बिष्ट ने पुलिस कप्तान को बताया कि सीमांत जनपद चमोली में वर्ष 2013 से लेकर अब तक 1563 बच्चों की सहायता की जा चुकी है। जिसमें बाल मजदूरी, अनाथ, बीमार, गुमशुदा, शोषण व उत्पीड़न के शिकार, कोरोना महामारी से माता-पिता को खो देने वाले बच्चे शामिल हैं। बताया कि चाइल्ड लाईन सेवा के माध्यम से एकल माता-पिता वाले बच्चे, मादक पदार्थों का सेवन करने वाले, दिव्यांग, भीख मांगने वाले, बाल विवाह, यौन शोषण के शिकार बच्चों की मदद भी की गई है। उहोंने कहा कि संबंधित विभागों के माध्यम से बच्चों व अभिभावकों को सहायता दी जा रही है। बताया कि पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन इस्माइल में भी चाइल्ड लाईन सेवा सहयोग कर रही है। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे कहा कि बच्चों की समुचित सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग हरसंभव सहयोग करेगा। कहा कि बच्चों का संरक्षण उनकी प्राथमिकता में भी है।

Next Post

उर्गम मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त, घाटी में फंसे पर्यटक

रिपोर्ट रघुबीर सिंह नेगी उर्गम पंचबदरी ध्यान बदरी एवं पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव को जोड़ने वाली सड़क क्षतिग्रस्त जोशीमठ पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव एवं ध्यान बदरी उर्गम घाटी को जोड़ने वाली सड़क हेलंग उर्गम मोटर मार्ग अचानक चट्टान दरकने के कारण बुरी तरह से धंसकर बिखर गयी। किलोमीटर 4 किलोमीटर […]

You May Like