नंदप्रयाग शराब कारोबारी से पैसों के लेन-देन में संलिप्त एसओजी कांस्टेबल को पुलिस अधीक्षक चमोली ने किया निलंबित

Team PahadRaftar

डीजीपी के निर्देशो पर शराब कारोबारी से पैसों के लेंन देंन में संलिप्त एसओजी कांस्टेबल को  पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान ने प्रारंभिक जांच के बाद निलंबित कर दिया है।जबकि मामले में सीईओ स्तरीय जांच अभी जारी है।

बता दे कि चमोली में तैनात एसओजी टीम के कांस्टेबल अनिल कुमार पर नंदप्रयाग अंग्रेजी शराब की दुकान के संचालक ने भरत सिंह ने अवैध रूप से और डरा धमका पैसा वसूल करने का आरोप लगाया था।जिसकी शिकायत भरत सिंह ने सिपाही के खाते में हुए पैसों के लेनेदेन की बैंक डिटेल के साथ उत्तराखण्ड के डीजीपी अशोक कुमार से मेल के माध्यम से की थी।शिकायत का संज्ञान लेते ही डीजीपी ने पुलिस अधीक्षक चमोली को तत्काल मामले पर कार्यवाही करने और जांच करवाने के निर्देश दिए थे।डीजीपी के निर्देशों पर एसपी चमोली ने एसओजी टीम में तैनात कांस्टेबल अनिल कुमार और मनोज कुमार सुंदरियाल को एसओजी टीम से हटाकर लाईन हाजिर कर दिया था।साथ ही एसपी के द्वारा मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर को सौंपी थी।कांस्टेबल अनिल कुमार को प्रारंभिक जांच में दोषी पाते हुए एसपी चमोली के द्वारा निलंबित कर दिया गया है।मामले में जांच अभी जारी है।

Next Post

चमोली में बुधवार को कोरोना के 9 मामले आए सामने - पहाड़ रफ्तार

कोरोना को लेकर जिले में एक बार फिर राहत की खबर है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगने के साथ ही सक्रिय मामले भी तेजी से कम हो रहे हैं। पिछले चौबीस घंटों में 9 लोगों में ही कोरोना की पुष्टि हुई जबकि सक्रिय मामले घट कर 184 रह […]

You May Like