एसओएस दिल्ली ने करछों गांव में बांटी राहत सामग्री – संजय कुंवर तपोवन

Team PahadRaftar

एस ओ एस children village Delhi करछों गांव में आज प्रभाहित परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया साथ ही बच्चों के साथ आपदा से संबंधित जानकारी को साझा की। बच्चों के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से विभिन्न प्रकार से जानकारियों को साझा की।

बच्चों ने कहा कि आपदा के समय हमें भी काफी डर लग रहा था करछों के 117 परिवारों को राहत सहायता दी गई । पीड़ित परिवारों को घर जाकर सांत्वना दी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य आशा देवी एसओएसल संगठन के जोसफ जीना जगमोहन सिंह हरि सिंह सैलरी के सहायक अध्यापक पुष्कर सिंह जनदेश के लक्ष्मण सिंह नेगी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Next Post

तपोवन टनल से आज 2 और रैंणी से 1 शव बरामद, 143 अब भी लापता - संजय कुंवर रैंणी तपोवन

तपोवन इंटेक टनल और रैंणी में एक – एक शव बरामद,141अब भी लापता  संजय कुँवर तपोवन राहत एवं बचाव कार्य 12वें दिन भी जारी, NDRF और SDRF की रेस्क्यू टीमें लगातार तपोवन इंटेक टनल और बैराज स्थल में सर्च अभियान छेड़े हुए है। रैंणी में भी सर्च अभियान जारी है, […]

You May Like