सोनिया राणा बनी नेवी में लेफ्टिनेंट, क्षेत्र में खुशी की लहर – पहाड़ रफ्तार समाचार

Team PahadRaftar

कु0 सोनिया राणा बनी,नेवी मे लेफ्टिनेंट ,परिजनो ने खुशी व्यक्त की

पोखरी । विकास खण्ड पोखरी के चन्द्रशिला पट्टी काण्डई गांव निवासी रिटायर्ड नायव सुबेदार सेना शिक्षाकोर शिशुपाल सिंह राणा की सुपुत्री कु 0 सोनिया राणा ने मुम्बई मे नेवी के सबसे बड़े हास्पिटल अश्वनी में 4 वर्ष का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गयी है ,और अब सेना के दिल्ली स्थित आर आर हास्पीटल में 3 वर्ष तक अपनी सेवाये देगी ।तत्पश्चात सेना के अन्य अस्पतालों में भी सेवाये देती रहेगी ,कु 0 सोनिया राणा ने 2015में केन्द्रीय विद्यालय रायपुर देहरादून से इन्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। और 2016 में सेना के दिल्ली स्थित आर आर हास्पीटल में नर्सिंग आफिसर का टेस्ट पास किया तत्पश्चात मुम्बई के नेवी अश्विनी हास्पीटल में चार वर्ष का प्रशिक्षण कल 18 मार्च 2021 को पूरा किया और अब भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गयी है ,कु0 सोनिया राणा का परिवार वर्तमान में देहरादून में रहता है ,उनके पिता जी शिशुपाल सिंह राणा भारतीय सेना शिक्षा कोर से सेवानिवृत्त नायव सुवेदार है माता ऊषा राणा गृहणी है ,बड़ी बहन मोनिका राणा भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र इन्दौर में वैज्ञानिक है, दूसरी बड़ी बहिन दीपिका राणा दिल्ली में सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है और छोटा

भाई सूरज राणा इन्दौर में एमबीए की तैयारी कर रहा है , सोनिया राणा की इस सफलता पर उनके गांव काण्डई चन्द्रशिला में खुशी की लहर है उनके ताऊ प्रेम सिंह राणा, पदम सिंह राणा ,हर्षवर्धन राणा , दादा मंगल सिंह राणा, बलवीर राणा ,अब्बल सिंह, गजेंद्र राणा, चाचा कुंवर सिंह राणा, यशवंत राणा, अनुसुइया राणा, प्रदीप राणा वलवन्त राणा मुकेश राणा, पूरण सिंह राणा, भाई लखपत राणा, देवेन्द्र राणा, बृजेंद्र राणा नवीन राणा, सन्तोष राणा, मनमोहन राणा , भुपेंद्र राणा, दिलवर राणा,ई मनीष राणा सहित तमाम परिजनों ने सोनिया राणा के सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर खुशी जाहिर की है ।

Next Post

22 वर्षों से विस्थापन की राह ताकता घिमतोली का ग्वास गांव, बरसात में ग्रामीण जीवन और मौत के साए में जीने को विवश - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। पट्टी तल्ला नागपुर की सीमान्त ग्राम पंचायत घिमतोली के ग्वास गाँव के ग्रामीणों का 22 वर्षों बाद भी विस्थापन न होने से ग्रामीण आज भी जीवन व मौत के साये में जीवन यापन करने को विवश बने हुए हैं। बरसात के समय व आसमान में बादलों के गर्जन से […]

You May Like