सोमेश का उर्गमघाटी में फूल मालाओं से भव्य स्वागत – संजय कुंवर उर्गम जोशीमठ

Team PahadRaftar

उर्गमघाटी : पांडु नगरी के सोमेश की नशा उन्मूलन जागरुकता साइकिल यात्रा ध्यान बदरी से आदि बदरी को रवाना
संजय कुँवर उर्गम जोशीमठ
उर्गम:”नशा मुक्त उत्तराखंड यूथ”के उदेश्य को लेकर जोशीमठ प्रखण्ड की पांडुनगरी के युवा साइकिलिस्ट सोमेश पंवार इन दिनों उतराखंड के पंच बदरी धाम की साइकिल अभियान पर हैं। इसके तहत पंच बदरी धामों में एक ध्यान बदरी उर्गम पहुँचने पर कल्प घाटी वासियों ने किया भव्य स्वागत।


फिट इंडिया और नशा मुक्त उत्तराखंड का संदेश लेकर साइकिल से एक और साहसिक अभियान के लिए निकले पांडु नगरी के युवा जोश सोमेश पंवार अपने पंच बदरी अभियान के चौथे पड़ाव कल्पघाटी के ध्यान बदरी से आज अपने पाँचवें और आखिरी पड़ाव आदि बदरी धाम को रवाना हुए। जहाँ कल्प घाटी के ग्रामीणों नें सोमेश का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।इसके बाद सोमेश नें भगवान श्री हरि नारायण के ध्यान बदरी स्वरूप के दर्शन कर राज्य की खुशहाली और कोरोना मुक्त देश की कामना हेतु मनौती माँगी।आज उन्हें आदि बदरी पहुँचना है,जिसके बाद उनकी यह पंच बदरी साइकिल यात्रा अभियान सम्पन होगा।

Next Post

डीएम ने विभाग को नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में शिकायत मिलने से पहले ही पानी आपूर्ति के दिए निर्देश - पहाड़ रफ्तार

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मंगलवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जल संस्थान एवं जल निगम के अधिकारियों की बैठक लेते हुए ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने पेयजल आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए जल संस्थान को पर्याप्त संख्या में टैंकर हायर […]

You May Like