उर्गमघाटी : पांडु नगरी के सोमेश की नशा उन्मूलन जागरुकता साइकिल यात्रा ध्यान बदरी से आदि बदरी को रवाना
संजय कुँवर उर्गम जोशीमठ
उर्गम:”नशा मुक्त उत्तराखंड यूथ”के उदेश्य को लेकर जोशीमठ प्रखण्ड की पांडुनगरी के युवा साइकिलिस्ट सोमेश पंवार इन दिनों उतराखंड के पंच बदरी धाम की साइकिल अभियान पर हैं। इसके तहत पंच बदरी धामों में एक ध्यान बदरी उर्गम पहुँचने पर कल्प घाटी वासियों ने किया भव्य स्वागत।
फिट इंडिया और नशा मुक्त उत्तराखंड का संदेश लेकर साइकिल से एक और साहसिक अभियान के लिए निकले पांडु नगरी के युवा जोश सोमेश पंवार अपने पंच बदरी अभियान के चौथे पड़ाव कल्पघाटी के ध्यान बदरी से आज अपने पाँचवें और आखिरी पड़ाव आदि बदरी धाम को रवाना हुए। जहाँ कल्प घाटी के ग्रामीणों नें सोमेश का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।इसके बाद सोमेश नें भगवान श्री हरि नारायण के ध्यान बदरी स्वरूप के दर्शन कर राज्य की खुशहाली और कोरोना मुक्त देश की कामना हेतु मनौती माँगी।आज उन्हें आदि बदरी पहुँचना है,जिसके बाद उनकी यह पंच बदरी साइकिल यात्रा अभियान सम्पन होगा।