बदरीनाथ: सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ी मजदूरों के बच्चों को खिलौने,फल बाँट सोमेश ने मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव
जी हाँ सोमवार को पूरे प्रदेश में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की धूम रही।श्री कृष्ण मंदिरों सहित विष्णु धामों में नारायण भक्तों का हुजूम उमड़ा हुआ है,तो सीमांत जोशीमठ क्षेत्र के घर-घर में लोगों ने अपने नौनिहालों को भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी के प्रतीक के रूप में सजा रखा है,तो कई जगहों पर भगवान श्री कृष्ण का डोला भी सजा हुआ है। बदरीनाथ धाम में इस वर्ष कोरोना काल के चलते इस पर्व को लेकर चमक कम ही रही। बदरीनाथ मंदिर के दर्शन की अनुमति नही मिलने के चलते लोगों में गुस्सा देखा गया।
लिहाजा स्थानीय लोगो ने माणा क्षेत्र के तीर्थ आकर्षण भीम पुल,व्यास गुफा,मुचुकुंद गुफा सहित धर्म पथ वसु धारा स्नान दर्शन कर श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया। लेकिन बद्रीनाथ धाम के बामणी गाँव के नोजवाँन युवा सोमेश पंवार नें कुछ हट कर श्री कृष्ण जन्मा अस्टमी पर्व मनाया सोमेश नें बद्रीनाथ माणा रोड़ पर सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वाले मजदूरों के नौनिहालों को खिलौने गिफ्ट और फल फ्रूट प्रसाद बाँट कर उनके संग मानवता और प्रेम की जन्माअष्टमी मनाकर सीमांत के लोगों को प्रेम और मानवता का पाठ पढ़ाया है।