अक्षत नाट्य संस्था द्वारा सोमेश भंडारी का फूल मालाओं से किया गया सम्मान – संजय कुंवर चमोली

Team PahadRaftar

बदरीनाथ के बामणी गांव का सोमेश भंडारी शुक्रवार को बदरीनाथ से कन्याकुमार की साइकिल यात्रा पर निकल पड़ा है। शनिवार को अक्षत नाटक संस्था द्वारा सोमेश का फूल मालाओं से स्वागत कर सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी गई। शुक्रवार को बदरीनाथ मंदिर परिसर में बदरीनाथ के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी और धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने हरी झंडी दिखाकर सोमेश को रवाना किया। सौमेश तीन माह की इस साइकिल यात्रा में बदरीनाथ से मथुरा, वृंदावन, गुजरात, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम और उसके बाद कन्याकुमारी पहुंचेगा।

सोमेश सतोपंथ सरोवर के जल को कन्याकुमारी में समुद्र में प्रभावित ‌करेगा। सोमेश ने बताया कि साइकिल यात्रा का उद्देश्य जन-जन तक स्वच्छ हिमालय का संदेश पहुंचाना है। बदरीनाथ के स्थानीय लोगों ने भी सोमेश का हौसला आफजाई किया। सोमेश बताते हैं कि उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य सद्भावना, भाईचारा व सनातन धर्म के सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार के अलावा अखंड भारत की परिकल्पना को साकार करना है। आज अक्षत नाट्य संस्था के संस्थापक श्री विजय वशिष्ठ एवं उनकी पूरी टीम के साथ चमोली कस्बे के जागरूक युवाओं द्वारा सोमेश का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस मौके पर अक्षत नाटय संस्था गोपेश्वर द्वारा जनवादी एवं प्ररेणा गीतों के साथ सोमेश को यात्रा के उद्देश्यों की सफलता हेतु शुभकामनायें दी गई।

Next Post

गांधी जयंती पर कांग्रेसियों ने शहीदों के परिजनों व भूतपूर्व सैनिकों को किया सम्मानित - संजय कुंवर चमोली

महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर न्याय-पंचायत छिनका के देवर खडोरा व रौलीग्वाड गाँव में कांग्रेस संग हर गांव की आवाज बुलंद न्याय संग, बने समृद्ध उत्तराखंड कार्यक्रम पर सर्व प्रथम प्रभातफेरी, राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर पूर्व […]

You May Like