विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निर्विघ्न व पारदर्शिता से संपन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के प्रथम तल पर मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) स्थापित किया गया है। जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा ने कहा कि प्रत्याशी,राजनैतिक दल को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया यथा फेसबुक,ट्वीटर,यू-ट्यूब,व्हाट्सएप,वेब पोर्टल, ई-पेपर,डिजिटल फॉर्मेट आदि पर गीत,वीडियो,संदेश तथा ग्रुप संदेश आदि का प्रचार-प्रसार किए जाने से पूर्व जिला एमसीएमसी (मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति) से अनुमति लेना अनिवार्य है। ऐसा न करना आर्दश आचार संहिता का उल्लंधन माना जाएगा व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
प्रेस मीडिया प्रतिनिधियों को निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी जानकारी देने हेतु कलेक्ट्रेट समीप मनरेगा भवन के प्रथम तल में मीडिया सेंटर की स्थापना की गई है। जिसमें सूचनाओं के प्रेषण हेतु आवश्यक संसाधन लगाएं गए है। इसके अतिरिक्त निर्वाचन सम्बन्धी जानकारी लेने हेतु मोबाइल नम्बर 7055007022,9690702304 भी जारी किए गए है।