बदरीनाथ धाम में अब तक एक लाख 56 हजार तीर्थयात्रियों ने किए धाम के दर्शन – संजय कुंवर बदरीनाथ

Team PahadRaftar

बदरीनाथ : तीर्थयात्रियों की आमद एक लाख 56 हजार पार,सर्द खुशनुमा मौसम में श्रधालु कर रहे बदरीपुरी का दीदार

भू – बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ में 18 सितम्बर से अब तक करीब 1लाख 56 हजार तीर्थयात्री पहुँच चुके हैं और खुशनुमा और सर्द मौसम के बीच दिव्य कार्तिक स्नान दान हेतु देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का बदरीनाथ धाम पहुंचने का क्रम निरंतर जारी है। भगवान श्री हरि नारायण के कपाट शीतकाल के लिए आगामी 20 नवंबर को बन्द होंगें।देवभूमि उत्तराखंड के तीन धामों गंगोत्री, यमनोत्री व केदारनाथ के कपाट तय मुहूर्तों पर शीतकाल के लिए बन्द हो चुके हैं।

इस वर्ष 18 सितम्बर को चारों धामों की यात्रा शुरू हुई थी, तब से अब तक चारों धामों में 4 लाख 64 हजार तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं।श्री बदरीनाथ के कपाट बंद होने की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ रही है। रविवार को कड़ाके की ठंड के बावजूद करीब 1हजार746श्रद्धालुओं ने भगवान नारायण के दर्शन किए।

Next Post

संकल्प अभियान के तहत जस्यारा गांव में किया गया पौधरोपण

संकल्प अभियान के तहत जस्यारा गांव में किया गया पौधरोपण। ग्राम जस्यारा में संकल्प अभियान के अंतर्गत आज पुष्पा जुयाल के वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर आंवला व संतरे की पौध लगाए। इस अवसर पर उनके पुत्र लेफ्टिनेंट कर्नल नवीन जुयाल, विपिन जुयाल,मोहन जुयाल,सुरेंद्र जुयाल, डॉ. अनिल जुयाल,सुमन सती, संकल्प […]

You May Like