औली : स्नो सोंइग में आईटीबीपी की प्रिंस कुमारी रही प्रथम – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

रविवार को औली में पहली बार स्नो सोइंग एंव स्नो स्काई ओपन नेशनल चैम्पीयनशीप का आयोजन किया गया। पर्वतारोहण एंव स्कीईग संस्थान आईटीबीपी के डीआईजी यशपाल सिह ने प्रतियोगीता की शुभारंभ किया। इस प्रतियोगीता में स्नोसोइंग पुरुष वर्ग में आईटीबीपी के बलवंत सिह ने प्रथम स्थान, गढवाल स्काउट के धरमेन्द्र सिह ने द्वितीय व सुरज सिह ने तृतीय स्थान प्राप्त किये। जबकि स्काईरनिंग के पुरुष वर्ग में गढ़वाल स्काउट के प्रीतम सिह ने प्रथम स्थान, विपेेन्द्र सिह द्वितीय व आईटीवीपी के राजेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में स्नो सोंइग में आईटीवीपी की प्रिंस कुमारी ने प्रथम स्थान, रागीनी नेगी ने द्वितीय व उत्तरांखड की सपना रावत ने तृतीय स्थाना प्राप्त किया। स्काई रनिंग महिला में प्रिया डिमरी उत्तराखंड ने प्रथम स्थान, पिं्रस कुमारी आईटीवीपी ने द्वितीय स्थान, सपना रावत उत्तराखंड ने तृतीय स्थान प्राप्त किये। आयोजन अजय भटृ ने बताया कि क्षेत्र मे पर्यटन गतिधियों को बढ़ाने के साथ ही युवाओं को बफीले खेलों के प्रति उत्साहित करने के लिये इस प्रतियोगीता का आयोजन किया गया है। इस मौके पर बदरीनाथ के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, विमलेश पंवार, किशोर डिमरी, विजयंत रावत, किशोर पंवार, राजीव मेहता, विकेश डिमरी, चन्द्रशेखर चैहान, भरत चौहान सहित कई लोग मौजूद थे।

Next Post

गुरु तेगबहादुर जी का 401वां प्रकाश वर्ष मनाया - पहाड़ रफ्तार

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ चमोली द्वारा मनाया गया गुरु तेगबहादुर जी का 401वां प्रकाश वर्ष गोपेश्वर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ चमोली के द्वारा आज सिक्खों के 9वें गुरु तेगबहादुर का 401वाँ प्रकाश वर्ष मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता नितिन अरोड़ा द्वारा की गई। मंच पर पंजाबी मूल के नितिन अरोड़ा ने […]

You May Like