बदरीनाथ धाम में बर्फबारी, निचले इलाकों में बारिश से बढ़ी ठिठुरन, जोशीमठ में बिजली गुल होने से जनजीवन थमा – संजय कुंवर बदरीनाथ जोशीमठ

Team PahadRaftar

चमोली जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है। देर शाम से जोशीमठ क्षेत्र की बिजली गुल होने के साथ – साथ मौसम के बदले मिजाज से जन जीवन थम गया है। सीमांत जोशीमठ क्षेत्र की नीति-माणा घाटी के निचले इलाकों में लगातार बारिश और ऊपरी हिमालयी क्षेत्रों में बर्फ बारी होने से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है।

बदरीनाथ धाम में सतोपंथ नारायण पर्वत चरण पादुका वशुधरा के आस पास की चोटियों में बर्फबारी होने से देव धाम कड़ाके को ठण्ड की चपेट में है। लोग अंगीठी और अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं।चिनाप घाटी,हेमकुंड साहेब,फूलों की घाटी से लेकर द्रोणागिरि,नीति गमशाली, के ऊँचे इलाकों पांगर चुला,कुआरी पास, नन्दी कुंड काग भूषण्डि जैसी क्षेत्र की ऊँची चोटियों में बर्फबारी हो रही है।

Next Post

कार के ऊपर पलटा ट्रॉला तीन युवकों की मौत, शोक की लहर

उधमसिंह नगर के जसपुर क्षेत्र में हुए एक हादसे में बचपन के तीन मित्रों की मौत हो गई है। बचपन से ही तीनों दोस्तो में घनिष्ठ मित्रता थी, एक साथ पढ़े और एक साथ ही देहरादून से बीटेक किया था। इस हादसे में इन परिवारों ने अपने बेटे खो दिए। […]

You May Like