चमोली जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है। देर शाम से जोशीमठ क्षेत्र की बिजली गुल होने के साथ – साथ मौसम के बदले मिजाज से जन जीवन थम गया है। सीमांत जोशीमठ क्षेत्र की नीति-माणा घाटी के निचले इलाकों में लगातार बारिश और ऊपरी हिमालयी क्षेत्रों में बर्फ बारी होने से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है।
बदरीनाथ धाम में सतोपंथ नारायण पर्वत चरण पादुका वशुधरा के आस पास की चोटियों में बर्फबारी होने से देव धाम कड़ाके को ठण्ड की चपेट में है। लोग अंगीठी और अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं।चिनाप घाटी,हेमकुंड साहेब,फूलों की घाटी से लेकर द्रोणागिरि,नीति गमशाली, के ऊँचे इलाकों पांगर चुला,कुआरी पास, नन्दी कुंड काग भूषण्डि जैसी क्षेत्र की ऊँची चोटियों में बर्फबारी हो रही है।