मौसम : बदरीनाथ की चोटियों पर हिमपात, श्रद्धालुओं को भी हुए बर्फ के दीदार,उठाया मौसम का लुत्फ – संजय कुंवर बदरीनाथ

Team PahadRaftar

मौसम/बर्फबारी

सीमांत जोशीमठ प्रखण्ड में उच्च हिमालयी इलाकों में मौसम के बदले मिजाज के चलते और निचले क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाद एकबार फिर नीति-माना घाटियों के साथ श्री बद्रीनाथ धाम की श्वेत धवल चोटियों ने भी फिर से बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। बदरी पुरी में नीलकंठ पर्वत,उर्वशी,नर- नारायण पर्वत श्रृंखलाओं में ताजे हिमपात ने बद्रीनाथ धाम सहित निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड बढ़ा दी है।धाम से लगी पर्वत श्रृंखलाओं में काफी नीचे तक बर्फ गिर चुकी है।लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा ने यहाँ जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। बदरीनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालु भी वर्षा व ठंड के बीच दर्शन तो कर रहे हैं, वहीं आज श्रद्धालुओं ने नजदीक से बर्फबारी होते हुए भी देखा।

Next Post

उद्योग विभाग द्वारा सीडीओ की अध्यक्षता में एक्सपोर्ट काॅन्क्लेव का आयोजन - पहाड़ रफ्तार

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में वाणिज्य मंत्रालय के निर्देशों के क्रम में उद्योग विभाग द्वारा शुक्रवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी की अध्यक्षता में एक्सपोर्ट कॉन्क्लेब का आयोजन किया गया। जिसमें रोजगार एवं उद्यमिता के अवसर सृजित करते हुए निर्यात का बढ़ावा देने […]

You May Like