सूबे के जोशीमठ क्षेत्र में मौसम विभाग का अलर्ट सच हो रहा साबित। जोशीमठ नगर के निचले इलाको में छाए बादल,बारिश की संभावना तेज,उच्च हिमालयी क्षेत्रो में बर्फबारी शुरू। पर्यटन स्थली औली में भी कड़ाके की ठण्ड जारी। पर्यटक बर्फबारी के इंतजार में है,तापमान में भारी गिरावट, पूरा सीमांत क्षेत्र शीतलहर की जद में।
क्षेत्र की ऊँची पहाड़ियों पर शुरू हुई बर्फबारी, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब,खिरो घाटी चिनाव वेली,बंशी नारायण,पांगरचुली,एरा टॉप,डियाली सेरा,भविष्य बदरी ऋषि कुंड द्रोणागिरी घाटी,बर्मल सहित हाथी घोड़ी पालकी नीलगिरि पर्वत चोटियों पर बर्फबारी शुरू।