पहाड़ियों पर बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश ने बढ़ाई ठंडक – संजय कुंवर चमोली

Team PahadRaftar

मौसम update
संजय कुँवर 
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा सूबे के पहाड़ी जिलों में बर्फबारी और गरज दार बारिश की चेतावनी चमोली जिले के साथ जोशीमठ क्षेत्र में सटीक साबित हुई। यहाँ जम्मू कश्मीर क्षेत्र से उत्तराखंड की और आगे बढ़ रहे वेस्टर्न डिस्ट्रबेंस का असर शुरू हो गया है।

देर रात से मौसम ने करवट बदली है ऊपरी इलाकों में लगातार बर्फबारी और निचले इलाकों में कोहरे के साथ बारिश के कारण सीमांत जोशीमठ क्षेत्र पूरी तरह शीत लहर की चपेट में आ गया है। बदरीनाथ सहित लोकपाल हेमकुंड साहिब,चिनाप वेली,उर्गम बंशी नारायण घाटी और ऐरा टॉप द्रोणागिरि वेली,पांगरचूला चोपता की ऊँचे क्षेत्रों में फिर से हिमपात होने की खबर है। बारिश और बर्फ बारी से क्षेत्र में तापमान में भारी गिरावट आ गई है।

Next Post

शिक्षण जगत में एक नई शुरुआत "द टीचर्स शो"! - ✍️अशोक जोशी चमोली

शिक्षण जगत में एक नई शुरुआत “द टीचर्स शो”! ___________ लेख -✍️अशोक जोशी (जनपद चमोली उत्तराखंड से) यूं तो शिक्षा के व्यापक अर्थ को साहित्य के पन्नों में सहेजना मुमकिन नहीं, किंतु समय- समय पर शिक्षा के विचारकों ने प्रायः इसे अपने पृथक-पृथक अर्थों में बयां किया है। शिक्षा को […]

You May Like