बदरीनाथ धाम में बर्फबारी, सीमांत में बढ़ी ठिठुरन – संजय कुंवर की रिपोर्ट

Team PahadRaftar

चमोली जिले की ऊंची चोटियों के साथ ही बदरीनाथ धाम में बर्फबारी के साथ निचले इलाकों में बारिश के बाद कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। परंतु नगर पालिका द्वारा अभी तक नगर में अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि जिला प्रशासन द्वारा ठंड को देखते हुए पहले ही नगर पालिका को सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के निदे्रश दिए जा चुके हैं।

जिले में तीन दिनों से मौसम खराब होने के कारण ठंडक बढ़ गई है। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हो रही है। वहीं नीती घाटी के साथ ही मंडल घाटी के आसपास की चोटियों पर रुक रुककर दिनभर बर्फबारी होती रही। जबकि जोशीमठ, जिला मुख्यालय गोपेश्वर व अन्य निचले इलाकों में बारिश हुई है। बर्फबारी के चलते पूरा जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है। कड़ाके की सर्दी शुरू होने के बाद ठंड से निजात पाने के लिए आम व्यक्तियों ने गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन द्वारा ठंड के सीजन को देखते हुए पहले ही बैठक का आयोजन कर नगर पालिका को सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए गए थे। जिले में कड़ाके की सर्दी शुरू होने के बाद भी पालिका द्वारा अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है।

Next Post

ब्रेकिंग न्यूज़ : वाहन दुर्घटना में चालक की मौत - पहाड़ रफ्तार

शनिवार को 10.15 बजे तहसील चमोली अंतर्गत ग्राम सोनला डॉग गदेरा के पास एक वाहन दुर्घटना हो गई है। जिसमें वाहन चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। वाहन संख्या – UK-08 TA-3504 मृतक का नाम देवेन्द्र पुत्र किशन लाल उम्र-25 वर्ष पता- सोनला।

You May Like