चमोली जिले की ऊंची चोटियों के साथ ही बदरीनाथ धाम में बर्फबारी के साथ निचले इलाकों में बारिश के बाद कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। परंतु नगर पालिका द्वारा अभी तक नगर में अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि जिला प्रशासन द्वारा ठंड को देखते हुए पहले ही नगर पालिका को सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के निदे्रश दिए जा चुके हैं।
जिले में तीन दिनों से मौसम खराब होने के कारण ठंडक बढ़ गई है। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हो रही है। वहीं नीती घाटी के साथ ही मंडल घाटी के आसपास की चोटियों पर रुक रुककर दिनभर बर्फबारी होती रही। जबकि जोशीमठ, जिला मुख्यालय गोपेश्वर व अन्य निचले इलाकों में बारिश हुई है। बर्फबारी के चलते पूरा जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है। कड़ाके की सर्दी शुरू होने के बाद ठंड से निजात पाने के लिए आम व्यक्तियों ने गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन द्वारा ठंड के सीजन को देखते हुए पहले ही बैठक का आयोजन कर नगर पालिका को सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए गए थे। जिले में कड़ाके की सर्दी शुरू होने के बाद भी पालिका द्वारा अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है।