बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब और औली में बर्फबारी तो निचले इलाकों में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन

Team PahadRaftar

जोशीमठ : जनपद में ऑरेंज अलर्ट का असर, निचले इलाकों में बारिश तो विंटर डेस्टिनेशन औली और बदरीनाथ में भी जबरदस्त हिमपात शुरू होने से बढ़ी ठिठुरन।

मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट का पूर्वानुमान एक बार फिर सटीक साबित हुआ है, श्री बदरीनाथ धाम, फूलों की घाटी, विंटर डेस्टिनेशन औली, हेमकुंड साहिब-लोकपाल सहित नीती माणा घाटियां एक बार फिर बर्फ से लकदक हो गई है। क्षेत्र में आज सुबह से ही मौसम बदला हुआ था दोपहर होते होते उच्च हिमालयी क्षेत्रों मे बर्फबारी व निचले इलाकों मे बारिश शुरू हो गई। श्री बदरीनाथ धाम मे अब तक करीब आधा फीट ताजा हिमपात हुआ है, जबकि करीब चार फीट बर्फ पहले से ही जमीं थी। वहीं हिमक्रीडा केन्द्र औली में भी दोपहर बाद एक बार फिर से बर्फबारी शुरू होने से पर्यटन कारोबारियों और स्कीइंग प्रेमियों के साथ साथ पर्यटकों के चेहरे भी खिल उठे हैं।

Next Post

चमोली : ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटकों से मतदान के लिए किया जागरूक

ग्रामीणों क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान के लिए नुक्कड़ नाटक से किया जा रहा जागरूक  जिला निर्वाचन विभाग की ओर से चमोली में मतदाता जागरुकता अभियान महोत्सव के तहत एक ओर जहां राजकीय नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर में छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई गई। वहीं दूसरी ओर पिंडर घाटी के ग्राम […]

You May Like