मौसम : सीमांत की ऊँची चोटियों पर हुई बर्फबारी,बढ़ी ठंडक

Team PahadRaftar

संजय कुँवर जोशीमठ

 पहाड़ों में ओरेंज और यलो अलर्ट का हुआ असर सीमांत की ऊँची चोटियों पर फिर हुई बर्फबारी,बढ़ी ठंडक

भूकंप के झटकों के साथ – साथ पहाड़ों में आज ओरेंज और यलो अलर्ट का असर साफ दिख रहा है। बदरीनाथ धाम में जहाँ एक बार फिर से ऊंची चोटियों पर बर्फ़बारी होने से बढ़ी ठंड धाम में नर-नारायण पर्वत, मन्नाग, माणा चोटियों पर हुई बर्फबारी तो जोशीमठ की चिनाप वेली,लोकपाल छेत्र,हाथी घोड़ा पालकी सहित देव वन, विधान,नीलगिरि,बरमल,की चोटियाँ हिमपात से फिर सफेद हो गई है,सीमांत में बदले मौसम के चलते ठंडक दस्तक देने लगी है।

Next Post

बेमरू लाटू और स्यूंण की छंतोली मां नंदा को बुलाने कैलाश रवाना - पहाड़ रफ्तार

बेमरू लाटू और स्यूंण की छंतोली मां नंदा को बुलाने कैलाश रवाना  पौराणिक परंपरा के अनुसार द्ख्यार पट्टी में मां नंदा को बुलाने की परंपरा है। जो वर्षों से चली आ रही है। आज भी क्षेत्र के लोग इस परंपरा को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। मां भगवती नंदा को […]

You May Like