चमोली : जिले में मलिन बस्तियों का होगा कायाकल्प

Team PahadRaftar

जिले में मलिन बस्तियों का होगा कायाकल्प, डीएम ने मलिन बस्तियों का चिन्हांकन और सर्वे करने के दिए निर्देश

चमोली : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद चमोली के नगर क्षेत्रों में अवस्थित मलिन बस्तियों के सुधार, विनियमितीकरण, पुनर्वासन, पुनर्व्यवस्थापन, अतिक्रमण निषेध और अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी नगर क्षेत्रों में मलिन बस्तियों का चिन्हीकरण और विस्तृत सर्वेक्षण करते हुए एक सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार नगर निकाय क्षेत्रों में मलिन बस्तियों के सुधार, विनियमितीकरण एवं पुनर्वास हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि नगर क्षेत्रों में मलिन बस्तियों को श्रेणीवार चिन्हांकन करें। राजस्व रिकार्ड के आधार पर इसका सत्यापन किया जाए। मलिन बस्तियों का क्षेत्रफल, परिवार एवं सदस्यों की संख्या और वहां पर मौजूदा सुविधाओं का विस्तृत सर्वे करते हुए एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध करें। ताकि जनपद में अवस्थित मलिन बस्तियों में निवासरत परिवारों के जीवन स्तर में सुधार, मलिन बस्तियों के विनियमितीकरण, पुनरुद्धार और पुनर्वास हेतु कार्ययोजना तैयार की जा सके।

बैठक में बताया गया कि जोशीमठ में दो, कर्णप्रयाग और गोपेश्वर में एक-एक मलिन बस्तियों को चिन्हित कर लिया गया है। सर्वेक्षण का काम जारी है। वीसी में एसडीएम आरके पांडेय, एसडीएम कमलेश मेहता, एसडीएम एसके पांडेय, एसडीएम सीएस बशिष्ट, एसडीएम अबरार अहमद, ईओ पीएस नेगी सहित अन्य नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

जोशीमठ : राइंका तपोवन के छात्र-छात्राओं ने श्रीदेव सुमन स्मृति में किया पौधरोपण

जोशीमठ : राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने श्री देव सुमन की पुण्य स्मृति में किया पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प। बृहस्पतिवार को राजकीय इंटर कॉलेज तपोवन के छात्र-छात्राओं ने श्री देव सुमन की पुण्य स्मृति में विधिक सेवा समिति के सचिव आशीष जोशी तहसीलदार जोशीमठ के नेतृत्व में […]

You May Like