बदरीनाथ धाम में महाराज के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे, देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों व हक – हकूकधारियों ने जताया विरोध – संजय कुंवर बदरीनाथ धाम

Team PahadRaftar

चारधाम महापंचायत की आह्वान पर आज बदरीनाथ धाम में डिमरी पुजारियों और ब्रह्मा कपाल तीर्थ पुरोहितों ने मिल कर देवस्थान विधेयक के विरोध में प्रदर्शन किया । आज सभी पुजारियों ने पूजा स्थलों पर काली पट्टी बांध कर पूजा अर्चना करी ।बदरीनाथ में मध्यान्ह भोग के बाद सभी पुजारी और तीर्थ पुरोहित सिंहद्वार के आगे एकत्र हुए ।जहाँ उन्होंने देवस्थान विधेयक को समाप्त करने के साथ ही सतपाल महाराज मुर्दाबाद के नारे लगाये ।

रविगांव पाखी डिमरी पंचायत के अध्यक्ष ज्योतिष डिमरी ने कहा की देवस्थान विधेयक पर सरकार छल कर रही है ।एक तरफ पुनर्विचार की बात कही जा रही है वहीं दूसरी कैबिनेट मंत्री कुछ और बयान दे रहे हैं और गुपचुप में बोर्ड में सदस्य नामित किये जा रहे हैं। एक देश एक विधान एक निशान की बात करने वाली भाजपा इस मसले पर एक देश दो विधान की नीति क्यों अपना रही है ।एक माह पहले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में सरकार बनने पर राज्य के सभी मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की बात कर रही थी ।जब कि उतराखंड में मंदिरों पर सरकारी शिकंजा कस रही है । मंदिर प्रांगण में विरोध प्रदर्शन करने वालो में केन्द्रीय पंचायत सदस्य विपुल डिमरी ,विनोद डिमरी ,हरीश ,सतीश,अंकित ,अनूप राकेश आदि शामिल रहे।

Next Post

सराहनीय : मठ - झडेता के प्रधान संजय राणा घर - घर बांट रहे मास्क और सैनेटाइजर, कोरोना बचाव के लिए कर रहे हैं जागरूक - पहाड़ रफ्तार

वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा पूरा देश के साथ ही गांव – गांव कोरोना की दस्तक से बचने के लिए पंचायत प्रतिनिधि फ्रंटलाइन काम कर रहे हैं ‌। दशोली ब्लॉक के ग्राम पंचायत मठ – झडेता के प्रधान संजय राणा द्वारा पंचायत स्तर पर कोरोना महामारी से लड़ने के […]

You May Like